मस्तूरी सचिव संघ के नए अध्यक्ष बने सतीश टंडन पूरी कार्यकारिणी कि हुई गठन जाने किसको कौन सा मिला पद पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी सचिव संघ के नए अध्यक्ष बने सतीश टंडन पूरी कार्यकारिणी कि हुई गठन जाने किसको कौन सा मिला पद पढ़े पूरी खबर
मस्तूरी सचिव संघ के नए अध्यक्ष बने सतीश टंडन पूरी कार्यकारिणी कि हुई गठन जाने किसको कौन सा मिला पद पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर जिले के जनपद पंचायत मस्तूरी में पिछले दिनों सचिव संघ मस्तूरी में खाली हुए विभिन्न पदों पर बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से सतीश टंडन को संघ का अध्यक्ष चुना गया है आपको बताते चलें कि पिछले साल हुए चुनाव में उनको उपाध्यक्ष बनाया गया था जनपद पंचायत मस्तूरी में चुने गए अध्यक्ष सतीश टंडन की लोकप्रियता देखते ही बनती है उनकी लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है इनके भाईचारे और प्रेम ने सबका मन मोह लिया है यही कारण है कि उनको संघ द्वारा इस बार अध्यक्ष बनाया गया है इनके अध्यक्ष बनने के बाद मस्तुरी सचिव संघ में जादुई ऊर्जा का संचार हो गया है और संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य बहुत ही प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं वही अध्यक्ष बनने के बाद जब हमने सतीश टंडन से बात की तो उन्होंने सबसे पहले सचिव संघ के सभी भाइयों व् सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया और बोले कि मैं आज अध्यक्ष बना हूं तो सिर्फ अपने सचिव भाइयों की प्रेम और सहयोग से बना हूँ और मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मेरे सचिव भाइयों को मेरे अध्यक्ष रहते किसी तरह की कोई समस्या ना हो और मैं पूरी इमानदारी से संघ के हित में कार्य करूंगा और सभी सचिव भाइयों कि समस्याओ जल्द से जल्द सुलझाने कि कोशिस करूँगा मस्तूरी सचिव संघ के पदाधिकारी व् सदस्य मस्तूरी ब्लाक सचिव संगठन निर्वाचन दिनांक 9.7.2022 कार्यकारिणी - अध्यक्ष, - सतीश टण्डन सचिव,राज किशोर-रात्रे उपाध्यक्ष,राकेश डोंगरे कोषाध्यक्ष,नंदेश करियारे प्रवक्ता,गीता राम मृतलहरे, मिडिया प्रभारी,विक्की सदस्य,सजन राजकुमार पटेल संतोष साहू रमा शंकर यादव रेखा पाण्डेय राम बाबू गेहले रामेश्वर डहरिया रमेश पाटन कर खम्हन बाल-साड़ू सेवकदास बैष्णव उम्त जानकारी राज कुमार पटेल द्वारा दिया गया ।