CG SI सस्पेंड BIG NEWS: SP ने लिया बड़ा एक्शन....बलात्कारी जवान को बचाने वाला सेटिंगबाज थानेदार निलंबित.... AUDIO हुआ था वायरल.... इनके कारनामे जान रह जाएंगे दंग.... देखें आदेश.....

CG SI SUSPENDED BIG NEWS: SP has taken a big action....the setting officer who saved the rapist jawan has been suspended

CG SI सस्पेंड BIG NEWS: SP ने लिया बड़ा एक्शन....बलात्कारी जवान को बचाने वाला सेटिंगबाज थानेदार निलंबित.... AUDIO हुआ था वायरल.... इनके कारनामे जान रह जाएंगे दंग.... देखें आदेश.....

मुंगेली 24 मार्च 2022 । मुंगेली में बलात्कार के आरोपी को बचाने रेप पीड़िता पर केस वापस लेने दबाव बनाने वाले थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया  है।

 

थानेदार ने वायरल AUDIO में रेप पीड़िता को मामले की रफदफा करने के एवज में पैसे दिलाने का ऑफर दिया था, लेकिन रेप पीड़िता न्याय की मांग पर डटी रही.थानेदार पीड़िता को अलग-अलग मेडिकल टेस्ट कराने के नाम पर डराने की भी कोशिश कर रहा था. वहीं न्याय नहीं मिलने पर रेप पीड़िता ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. इसके बाद एसपी डीआर आंचला ने कार्रवाई की है. एसपी डीआर आंचला ने SI संजीव ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है.

 

जाने मामला 

 

गौरतलब है कि मुंगेली जिला के सिटी कोतवाली के थानेदार संजीव ठाकुर पर एक रेप पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाये थे। पीड़ित युवती ने थानेदार पर रेप के आरोपी CAF के जवान को बचाने के लिए उस पर केस नही करने का दबाव बनाये जाने का आरोप लगाने के साथ ही माबाईल पर बातचीत का आडियों सामने लाया गया। इस आडियों में थानेदार पीड़ित युवती पर किस हद तक जाकर केस वापस लेने का दबाव बना रहे है, उसे सूनकर अंदाजा लगाया जा सकता है। पीड़िता का यहा भी आरोप था कि 1 फरवरी को आरोपी CAF के जवान एकलव्य साहू के खिलाफ अपराध दर्ज होने के बाद भी पुलिस जान बूझकर उसकी गिरफ्तारी नही कर रही है।

 

 

 

एसपी डी.आर.आंचला हरकत में आये और सिटी कोतवाली के टीआई संजीव ठाकुर को लाइन अटेच कर दिया गया। आपको बता दे कि इस गंभीर प्रकरण में पुलिस जिस CAF के जवान को लगातार फरार बताकर उसे गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही थी, उसने मुंगेली न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका पेश की थी। जिसकी आज न्यायालय में सुनवाई के बाद अग्रिम जमानत याचिका को न्यायाल ने खारिज कर दिया है। पीड़िता का सीधा आरोप है कि थानेदार संजीव ठाकुर ने पहले ही आरोपी को अग्रिम जमानत लेने की सलाह दे चुके थे, और न्यायालय से जमानत मिलने तक पुलिस जानबूझकर आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाये संरक्षण देती आ रही है।