बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना में पदस्थ थाना प्रभारी प्रवीण सिंह राजपूत के लिए ग्रामीणों व पचपेड़ी थाना स्टाफ के द्वारा विदाई समारोह का किया गया आयोजन पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी // जिले के पचपेड़ी थाना में पदस्थ थाना प्रभारी प्रवीण सिंह राजपूत को पचपेड़ी थाना स्टाफ के द्वारा आज विदाई दिया गया। विदाई का कार्यक्रम पचपेड़ी रेस्ट हाऊस में रखा गया था पचपेड़ी थाना में पदस्थ रहते हुए उनके कार्य से
ग्रामीण बहुत ही शंतुष्ट और शांति के साथ अपना जीवन यापन कर रहे थे ग्रामीण बताते है की ऐसा थाना प्रभारी अभी तक पचपेड़ी थाना को नहीं मिला था जो सभी लोगो को बड़े ही विनम्रता से सुनते थे और समस्याओ का समाधान निकालर ही दम लेते थे उनके कार्य से पब्लिक जनप्रतिनिधि स्टाफ सभी बहुत ही प्रसन्न थे उन्होंने अपने कार्य से बहुत ही प्रभावित किया यही कारण है की ग्रामीण उनके ट्रांसफर पर दुखी है इनके आने के बाद थाना क्षेत्र में क्राइम दर में भी कमी हुई थी ग्रामीणों ने भी थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत के कार्यकाल को बहुत ही अच्छा व सच्चा बताया विदाई समारोह में थाना स्टाफ के एस आई
सोनवानी, प्रधान आरक्षक आर के सिन्हा, सहित महिला आरक्षक चंदा यादव, मीना राठौर, व आरक्षक में छत्रपाल डहरिया भानू डहरिया भूपेंद्र सिंह,राजेंद्र साहू, प्रेम बंजारे, राम कुमार भारद्वाज,शिव धन
बंजारे, चंद्र प्रकाश भारद्वाज,सहित थाना स्टाफ के समस्त पुलिस कर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे।