CG बड़ी खबर: VVIP के क्षेत्र में शराब की 'हांडी'.... 6 गांव और हाईवे के होटलों में छापा.... अवैध शराब के साथ 9 गिरफ्तार.... 2 दिन में दर्जन भर आरोपी पकड़ाए और 250 लीटर से ज्यादा शराब हो चुकी बरामद......

CG बड़ी खबर: VVIP के क्षेत्र में शराब की 'हांडी'.... 6 गांव और हाईवे के होटलों में छापा.... अवैध शराब के साथ 9 गिरफ्तार.... 2 दिन में दर्जन भर आरोपी पकड़ाए और 250 लीटर से ज्यादा शराब हो चुकी बरामद......


दुर्ग। पुलिस ने 6 गांवों में छापा मारकर 9 लोगों को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया है। इनमें हाईवे किनारे के होटल भी शामिल है। दो दिन में पुलिस 250 लीटर से ज्यादा शराब बरामद कर चुकी है। राजनीतिक नजरिए से छत्तीसगढ़ के VVIP जिलों में शामिल दुर्ग अपराध का नया गढ़ बनता जा रहा है। पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कई गांवों और होटलों में अवैध शराब का धंधा चल रहा है। 

 

इस पर अलग-अलग टीम बनाकर पुलिस ने एक साथ जमराव, सांकरा, कापसी और जामगांव सहित अन्य गांवों में छापा मारा। इन इलाकों में अवैध रूप से शराब बेच रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में एक ठाकुर होटल का संचालक भी शामिल है। वह ग्राहकों को होटल में शराब परोसता था। 

 

 पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश में अमलेश्वर क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई। टीम बना कर अलग अलग गांव पर पुलिस ने रेड किया। अवैध शराब बेचते  9 आरोपी बड़ी मात्रा में शराब सहित गिरफ्तार किये गए हैं।  लगातार कार्यवाही कर जमराव, सांकरा, कापसी जामगांव एम  से आरोपी गिरफ्तार किये गए है। 9 आरोपियों से कुल 188 पौव्वा शराब जब्त की गई है। आबकारी एक्ट 34 (2)  के तहत 5, आबकारी एक्ट 34 (1)  के तहत 3 और आबकारी एक्ट 36 (C)  के तहत 1 कार्यवाही शामिल है। कुल 9 कार्यवाही की गई है।

 

केस 1

 

 आरोपी राजकुमार सोनकर
जब्त माल - 32 पौवा देशी शराब व नगदी रकम 310 रुपए जप्त किया गया
घटनास्थल -  ग्राम जमराव
धारा 34 (2) आबकारी एक्ट

 

केस 2


 
आरोपी - राधेश्याम निषाद
जब्त माल - 36 पौवा देशी शराब व नगदी रकम 520रुपए जप्त किया गया
घटनास्थल -  ग्राम जमराव
धारा 34 (2) आबकारी एक्ट

 

केस 3

 

आरोपी शत्रुघन कुर्रे पिता गणेश राम कुर्रे 40 वर्ष पाहन्दा
जब्त माल - 32 पौव्वा
धारा 34 (2) आबकारी एक्ट

 

केस 4

 

दुर्गेश कुमार पारधी पिता शिवकुमार 23 वर्ष सांकरा
जब्त माल - 31 पौव्वा
धारा 34(2) आबकारी एक्ट

 

केस 5

 

आरोपी - राजा यदु पिता ललित यदु 21 वर्ष खम्हरिया
जब्त माल - 34 पौव्वा 
 धारा 34 (2) आबक़ारी एक्ट

 

केस 6

 

आरोपी राजकुंआर लहरे पिता बिसहत लहरे 27 वर्ष कापसी
जब्त माल - 7 पौव्व शराब
धारा 34 (1) आबकारी एक्ट

 

केस 7

 

आरोपी - राजेश पारधी पिता मानदास 45 वर्ष सांकरा 
जब्त माल - 7 पौव्वा
धारा 34 (1) आबकारी एक्ट

 

केस 8

 

आरोपी दल्लू पारधी पिता जनकु पारधी 32 वर्ष सांकरा
जब्त माल 9 पौव्वा 
धारा 34 (1) आबकारी एक्ट

 

केस 9

 

आरोपी पप्पू ठाकुर पिता दुलार सिंह ठाकुर 
घटनास्थल - ठाकुर होटल में बैठा कर शराब पिलाना
धारा 36 (C) आबकारी एक्ट

 

7 जगहो पर हांडी में चढ़ाए गए लगभग 200 लीटर महुआ शराब को किया नष्ट

 

इससे पहले घोडारी व असोगा में कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध रानीतराई पुलिस की छापामार कार्यवाही की गई थी। SDOP पाटन, थाना प्रभारी पाटन व थाना रानीतराई की संयुक्त टीम ने मारा छापा शराब बनाने में प्रयोग किए जा रहे सभी बर्तनों को जब्त किया था। 7 जगहो पर हांडी में चढ़ाए गए लगभग 200 लीटर महुआ शराब को नष्ट किया गया था।

 

मौके से तुरंत बनाई गई लगभग 20 लीटर कच्ची शराब की जब्त की गई। घोडारी व असोगा से मौके से शराब बनाकर बेचते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना रानीतराई पुलिस द्वारा  ग्राम घोरारी व असोगा में अवैध शराब बेचने वाले लोगो पर कार्यवाही किया गया। जिसमे घोरारी से 2 तथा असोगा से 1 आरोपी गिरफ्तार किए गये।

 

केस 1 

 

नाम आरोपी - ओमप्रकाश मार्कण्डेय पिता स्व बेनीराम  उम्र 25 साल निवासी घोरारी 
:जप्ती-  2.5 लीटर कच्ची महुवा शराब कीमती 500 रुपये
:घटना स्थल- ग्राम घोरारी
:अपराध क्रमांक-174/21 धारा 34(1)आबकारी एक्ट


केस 2

 

आरोप  -गंगू राम मार्कण्डेय पिता सुखराम उम्र31 साल घोरारी
: जप्ती - 3 लीटर कच्ची महुवा शराब कीमती 600 रुपये
:घटना स्थल- घोरारी
अपराध क्रमांक-175/21 ;धारा 34(1) आबकारी एक्ट

 

केस 3

 

आरोपी- प्रफुल्ल टंडन पिता गोवर्धन उम्र26 ग्राम अशोगा
जप्ती- 3लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रुपये
घटना स्थल - अशोगा
अपराध क्रमांक-173/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट