CG VIDEO शिक्षक सस्पेंड: पढ़ाना छोड़ कभी सर तो सभी हाथ-पांव मालिश कराते थे मास्टर साहब….स्कूली बच्चियों से मालिश कराते शिक्षक का शर्मनाक वीडियो हुआ वायरल…देखे विडियो…….




सूरजपुर 23 अगस्त 2021। स्कूली बच्चियों से मालिश कराने वाले शिक्षक की छुट्टी हो गयी है। DEO ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। सूरजपुर के एलबी शिक्षक मो शरीफ का छात्राओं से मालिश कराते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद विभाग ने इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से शिक्षक को सस्पेंड करने का आदेश दिया।
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों भैयाथान के शासकीय प्राथमिक शाला नया करकोली के शिक्षक मोहम्मद शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा था।
इस वीडियो में शिक्षक स्कूली बच्चों से अपने शरीर की मालिश करवा रहे थे। ये वीडियो शिक्षा विभाग के उच्चा अधिकारियों और जिला प्रशासन के अफसरों के पास पहुंचा, तो उन्होंने इस मामले में कड़ा एक्शन लेने का निर्देश दिया।
देखे आदेश
देखे विडियो