रायपुर नगर निगम प्रशासन को अभी कैशलेस होने में काफी समय लगेगा, नगद जमा करने वालों की संख्या अधिक अभी तक करीब आठ करोड़ ही डिजीटली जमा.

Raipur Municipal Corporation administration to go cashless,

रायपुर नगर निगम प्रशासन को अभी कैशलेस होने में काफी समय लगेगा, नगद जमा करने वालों की संख्या अधिक अभी तक करीब आठ करोड़ ही डिजीटली जमा.
रायपुर नगर निगम प्रशासन को अभी कैशलेस होने में काफी समय लगेगा, नगद जमा करने वालों की संख्या अधिक अभी तक करीब आठ करोड़ ही डिजीटली जमा.

NBL, 21/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. It will take a long time for the Raipur Municipal Corporation administration to go cashless, the number of cash depositors is more so far only about eight crores are deposited digitally.

रायपुर नगर निगम प्रशासन को अभी कैशलेस होने में काफी समय लगेगा। दरअसल निगम ने बकाया करों की वसूली के लिए निगम मुख्यालय और जोन कार्यालयों में पाश मशीन रखवाया था ताकि लोग फोन पे, गूगल पे समेत अन्य से डिजीटली पैसे जमा कर सके लेकिन अभी तक करीब आठ करोड़ ही डिजीटली जमा हो पाए है जबकि नकद 180 करोड़ रूपये जमा हुए है।जबकि लक्ष्य 200 करोड़ का था, पढ़े विस्तार से..। 

महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम के राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा कर इस साल बकाया करों की वसूली पर संतोष जताया है। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-2022 में नगर निगम अमले ने लगातार कड़ी मेहनत कर अपेक्षानुरूप राजस्व वसूली किया है।अगले साल कार्ययोजना बनाकर करों की वसूली करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

महापौर ने बताया कि कोरोना के संक्रमण काल से उबरते हुए रायपुर नगर निगम की राजस्व विभाग पूर्व निर्धारित लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए की गई राजस्व वसूली विशेष रूप से सराहनीय है। राजस्व वसूली के परिणामों से संतुष्ट होकर शांत ना बैठें, बल्कि निरंतरता से लक्ष्य अनुरूप राजस्व वसूली करने सक्रिय रहकर कार्य करें। अपनी कार्य प्रणाली में जनोन्मुखी सुधार लाएं। चर्चा के दौरान कुछ बिंदुओं पर सुझाव भी दिए।

जैसे कि सभी करदाताओं को समयसीमा में डिमांड बिल जारी करने,करदाताओं से स्वविवरणी भरवाने का कार्य सभी जोनों के राजस्व विभाग अमला वित्तीय वर्ष के आरंभ से ही शुरू कर दे। करारोपण संबंधी जनता की शिकायतों का निराकरण समयबद्ध, विधि सम्मत हो। आगामी साल मार्च में ही राजस्व कर अदा करने की चली आ रही सोच में जनता एवं निगम हित में बदलाव लाने कार्य करें।

सभी करदाताओं को राजस्व करों को आनलाइन कर भुगतान प्रणाली का अधिकतम सदुपयोग करने जागरूक करे, ताकि लोगों को निगम को करों का भुगतान करने निगम के जोन कार्यालयों के चक्कर ना लगाने पड़ें। राजस्व अमला पिछले साल केअनुभवों से सीख लें। कर संग्रहण प्रणाली को जनता के लिए अधिक सुगम,सुलभ बनाने की दिशा में प्रयास करें।

महापौर ने समीक्षा के दौरान बड़े बकायादारों से विधि अनुरूप कड़ाई के साथ बकाया वसूलने अभियान चलाने को कहा।राजस्व वसूली में किसी भी किस्म की लापरवाही कदापि सहन नहीं की जायेगी।इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग अध्यक्ष एवं निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, राजस्व विभाग अध्यक्ष श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार, एमआइसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव, अपर आयुक्त अरविंद शर्मा, उपायुक्त डाक्टर आरके डोंगरे, सभी जोन के सहायक राजस्व अधिकारी मौजूद थे।