CG- पति-पत्नी की मिली लाश: चाकू से पत्नी का रेता गला.... पत्नी की हत्या करके खुद गमछे का फंदा बनाकर लटक गया.... फैली सनसनी.... जांच में जुटी पुलिस.....

CG- पति-पत्नी की मिली लाश: चाकू से पत्नी का रेता गला.... पत्नी की हत्या करके खुद गमछे का फंदा बनाकर लटक गया.... फैली सनसनी.... जांच में जुटी पुलिस.....

रायपुर। अधेड़ शख्स ने अपनी पत्नी का गला सब्जी काटने वाले चाकू से रेत दिया, फिर खुद अपने घर में ही खुदकुशी कर ली। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी थाने में दी। दो जिंदगियों के खात्मे की खबर मिलते ही पुलिस डिपार्टमेंट के बड़े अफसर भी मौके पर पहुंचे। वारदात रायपुर के उत्कल नगर इलाके के काली मंदिर के पास बने PWD के दफ्तर के पिछले हिस्से की बस्ती में हुई है। 50 साल के सोनू बाघ ने अपनी 45 साल की पत्नी रामा बाघ की हत्या की है। सामने आए तथ्यों के मुताबिक दोनों के बीच पारिवारिक वजह से कुछ दिनों से झगड़े भी चल रहे थे। 

आशंका है कि घटना से पहले भी सोनू और रामा के बीच कुछ विवाद हुआ, जिससे झुंझलाकर सोनू ने सब्जी काटने वाले चाकू से रामा का गला रेत दिया। खुद गमछे से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि फिलहाल इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी जांच में जुटे हैं। पत्नी की हत्या करने वाला सोनू पिछले कई सालों से गोल बाजार इलाके की एक परफ्यूम दुकान में काम किया करता था। इनके 20- 25 साल के दो बेटे हैं। वह कुछ दुकानों में काम किया करते थे।