Mutual Fund : जानिए किस फण्ड पर निवेश करने से मिलेगा शानदार रिटर्न, एक साल में 12 लाख का निवेश बढ़कर हो जाएगा इतना ...देखे डिटेल…
Mutual Fund: Know which fund will get great returns by investing, the investment of 12 lakhs in a year should increase so much... Mutual Fund : जानिए किस फण्ड पर निवेश करने से मिलेगा शानदार रिटर्न, एक साल में 12 लाख का निवेश बढ़कर हो इतना ...




Mutual Fund Investment Plan :
अगर आप भी एकमुश्त निवेश करना चाहते हैं तो आप म्यूचुअल फंड की बूस्टर एसटीपी स्कीम पर नजर रख सकते हैं। आपको बता दें कि यह एक ऐसी स्कीम है जो एकमुश्त रकम को किस्तों की तरह निवेश करती है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की बूस्टर एसटीपी स्कीम रिटर्न देने के मामले में सामान्य एसटीपी की तुलना में बेहतर साबित हुई है। (Mutual Fund Investment Plan)
सालभर में दिया तगड़ा रिटर्न :
अगर किसी ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के बूस्टर एसटीपी में जुलाई, 2021 में 12 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो यह रकम अब 12.13 लाख रुपये बन गई है। जबकि यही रकम सामान्य STP में घटकर 11.20 लाख रुपए रह गई है। इस आधार पर देखा जाए तो सामान्य एसटीपी की तुलना में बूस्टर एसटीपी ने 8.29 फीसदी की फायदा दिया है।
इतना ही नहीं, अगर दिसंबर 2018 में किसी निवेशक ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के बूस्टर एसटीपी में 12 लाख रुपये लगाया होगा तो मई, 2022 तक यह 19.6 फीसदी का रिटर्न दिया, यानी निवेश बढ़कर 22.14 लाख रुपये हो गया होता। जबकि सामान्य एसटीपी का रिटर्न 12.5 फीसदी रहा। 12 लाख का निवेश 17.93 लाख रुपये ही हुआ। (Mutual Fund Investment Plan)
निफ्टी 50 इंडेक्स के आंकड़ें :
निफ्टी 50 इंडेक्स में अगर पिछले पांच साल के आंक़ड़े को टेस्ट करें तो पता चलता है कि बूस्टर एसटीपी ने 11.9 फीसदी सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया जबिक सामान्य एसटीपी का रिटर्न 9.8 फीसदी रहा। निफ्टी 500 इंडेक्स में बूस्टर का रिटर्न 12.5 और सामान्य का रिटर्न 10.1, निफ्टी स्मालकैप में बूस्टर का 12.9 और सामान्य का 9.8 तथा निफ्टी मिडकैप 150 में बूस्टर का रिटर्न 15.5 और सामान्य एसटीपी का रिटर्न 12.4 फीसदी का रहा है। (Mutual Fund Investment Plan)