Government Job : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में स्क्रीनिंग परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की होगी भर्ती, जानें पूरी प्रक्रिया...
Government Job: Successful candidates will be recruited in the screening test in Assistant Professor recruitment, know the whole process... Government Job : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में स्क्रीनिंग परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की होगी भर्ती, जानें पूरी प्रक्रिया...




Government Job 2022 :
बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी बड़ी खबर है. प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या-51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व आवेदन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई. प्रदेश के 194 अशासकीय कॉलेजों में 34 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर भर्ती होगी. असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 917 पदों में सहशिक्षा महाविद्यालयों में 756 पद और महिला महाविद्यालय में 161 पद हैं. (Government Job)
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि सात अगस्त और आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की है. ऑनलाइन आवेदन शुल्क आठ अगस्त तक जमा किया जा सकेगा. सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क दो-दो हजार रुपए और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क एक-एक हजार रुपए निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ शपथ पत्र भी देना होगा, जिसका प्रारूप आयोग की ओर से जारी विज्ञापन में उपलब्ध है. (Government Job)
आयोग के सचिव दयानंद प्रसाद के अनुसार जिन विषयों में भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं, उनमें हिंदी, बीएड, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, उद्यान विज्ञान, उर्दू, एशियन कल्चर, कृषि अर्थशास्त्र, गणित, गृह विज्ञान, चित्रकला, दर्शनशास्त्र, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान, प्राचीन इतिहास, प्राणि विज्ञान, भूगोल, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, मानव शास्त्र, राजनीति विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, वाणिज्य, विधि, शारीरिक शिक्षा, शिक्षा शास्त्र, संगीत गायन, संगीत तबला, संगीत सितार, संस्कृत, समाजशास्त्र, सांख्यिकी, सैन्य विज्ञान विषय शामिल हैं. (Government Job)