Lion and Buffalo Fight: शेरो की फ़ौज पर अकेला भारी पड़ गया भैंसा, उठाकर पटक दिया- देखें विडियो...

Lion and Buffalo Fight: The buffalo alone overpowered the lion's army, picked it up and threw it down - watch video... Lion and Buffalo Fight: शेरो की फ़ौज पर अकेला भारी पड़ गया भैंसा, उठाकर पटक दिया- देखें विडियो...

Lion and Buffalo Fight: शेरो की फ़ौज पर अकेला भारी पड़ गया भैंसा, उठाकर पटक दिया- देखें विडियो...
Lion and Buffalo Fight: शेरो की फ़ौज पर अकेला भारी पड़ गया भैंसा, उठाकर पटक दिया- देखें विडियो...

Sher Aur Bhense Ki Ladai:

 

नया भारत डेस्क : शेर से कोई भी दूसरा जानवर उससे पंगा लेने की हिम्मत नहीं कर पाता है. मगर कभी-कभी इसके उलट नजारे सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. हालांकि, ऐसे केस कभी-कभार ही देखने को मिलते हैं. ताजा वीडियो में एक भैंसा एक शेर नहीं बल्कि उनके पूरे दल पर ही भारी पड़ा गया. इस वीडियो में आप भैंसे की दादागिरी देख दंग रह जाएंगे. इसमें देखेंगे कि कैसे गुस्से से भरा भैंसा शेरों के समूह के पास जाता है और एक को वहीं पीटने लगता है. वीडियो देख नेटिजन्स भी अचंभे में पड़े हुए हैं. (Lion and Buffalo Fight)

शेरों पर भारी पड़ा भैंसा

सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक भैंसा गुस्से में दिखाई दे रहा है और सीधा शेरों के दल के पास जा पहुंचता है. आमतौर पर जहां भैंसे शेरों को देखते ही भाग जाते हैं मगर इसमें भैंसा दादागिरी दिखा रहा है. अपने दल में गुस्से से भरे भैंसे को देखकर शेरों के बीच एक पल के लिए हड़कंप मच जाता है. दल में से भैंसा अपने दुश्मन को पहचानता है और उसे वहीं पर पीटना शुरू कर देता है. आप देखेंगे कि कैसे वो उसे सींग में फंसाकर जमीन पर पटक रहा है. बाकी शेर बस इस नजारे को देखते ही रह जाते हैं. (Lion and Buffalo Fight)

यहां देखिए इस वीडियो को-