Accident Viral News : गाड़ी पर आराम से जा रहा था शख्स, लेकिन तभी अचानक गाड़ी के ऊपर गिर गया कंटेनर, मगर जो दिखा उसे चमत्कार ही कहोगे- देखें वीडियो...

Accident Viral News: The person was going comfortably on the car, but then suddenly the container fell on top of the car, but what was seen would be called a miracle – watch the video… Accident Viral News : गाड़ी पर आराम से जा रहा था शख्स, लेकिन तभी अचानक गाड़ी के ऊपर गिर गया कंटेनर, मगर जो दिखा उसे चमत्कार ही कहोगे- देखें वीडियो...

Accident Viral News : गाड़ी पर आराम से जा रहा था शख्स, लेकिन तभी अचानक गाड़ी के ऊपर गिर गया कंटेनर, मगर जो दिखा उसे चमत्कार ही कहोगे- देखें वीडियो...
Accident Viral News : गाड़ी पर आराम से जा रहा था शख्स, लेकिन तभी अचानक गाड़ी के ऊपर गिर गया कंटेनर, मगर जो दिखा उसे चमत्कार ही कहोगे- देखें वीडियो...

Accident Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : अभी एक एक्सीडेंट से जुड़ा वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. जिसमें रिक्शा सवार शख्स के ऊपर अचानक भारी भरकम कंटेनर गिर पड़ा. मगर हैरानी होगी कि उसका बाल भी बांका नहीं हुआ. (Accident Viral News)

बाल भी बांका नहीं हुआ

हैरान करने वाले कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यस्त रोड से वाहन गुजर रहे हैं जबकि सिग्नल पर कुछ अन्य वाहन ग्रीन सिग्नल के इंतजार में है. इसमें एक भारी भरकम कंटेनर ले जाता हुआ ट्रक भी नजर आता है. फ्रेम में सबकुछ सामान्य नजर आता है कि तभी ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और इसपर रखा कंटेनर नीचे की तरफ गिरने लगा. इसके बाद जो कुछ दिखाई देगा किसी के भी होश उड़ा देगा. (Accident Viral News)

दरअसल जब कंटेनर नीचे गिरने लगा तभी एक रिक्शा सवार शख्स उसके बिल्कुल करीब पहुंच गया. हिला देने वाले नजारे में देख सकते हैं कि कंटेनर रिक्शा के पिछले हिस्से पर गिरा और आगे बैठा शख्स तुरंत हवा में उड़ गया. मगर उसे एक खरोंच तक नहीं आई. (Accident Viral News)

इंस्टाग्राम पर छाया वीडियो-