Crocodile and Python Fight: आपस में भीड़ गये मगरमच्छ और अजगर, हुई ऐसी लड़ाई, नज़ारा देख खड़े हो जायेंगे रोंगटे- देखें वीडियो...

Crocodile and Python Fight: Crocodile and Python clashed with each other, such a fight took place, you will get goosebumps seeing the sight - watch video... Crocodile and Python Fight: आपस में भीड़ गये मगरमच्छ और अजगर, हुई ऐसी लड़ाई, नज़ारा देख खड़े हो जायेंगे रोंगटे- देखें वीडियो...

Crocodile and Python Fight: आपस में भीड़ गये मगरमच्छ और अजगर, हुई ऐसी लड़ाई, नज़ारा देख खड़े हो जायेंगे रोंगटे- देखें वीडियो...
Crocodile and Python Fight: आपस में भीड़ गये मगरमच्छ और अजगर, हुई ऐसी लड़ाई, नज़ारा देख खड़े हो जायेंगे रोंगटे- देखें वीडियो...

Crocodile and Python Fight: 

 

नया भारत डेस्क : मगरमच्छ एक ऐसा शिकारी है जो शेर जैसे ताकतवर शिकारी पर हमला करने से पीछे नहीं हटता. मगरमच्छ के जबड़े भी इतने शक्तिशाली होते हैं कि एक बार कोई इनके बीच आ गया तो बच नहीं पाता. ठीक इसी तरह अजगर भी खतरनाक शिकारियों की लिस्ट में टॉप पर आता है. ये एक ऐसा शिकारी है जो अपने शिकार को जिंदा निगल जाता है. मगर क्या हो जब मगरमच्छ और अजगर जैसे खतरनाक शिकारी एक-दूसरे के सामने पड़ जाएं. (Crocodile and Python Fight)

सामने पड़ गए मगरमच्छ और अजगर

सोशल मीडिया की दुनिया में अभी एक ऐसा ही दिमाग हिला देने वाला वीडियो वायरल है. इसमें शिकार की तलाश में घूम रहे अजगर और मगरमच्छ का अचानक सामना हो गया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई दिया शायद ही पहले कभी देखा होगा. कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि अजगर शिकार की तलाश में था वहीं मगरमच्छ छिपकर शिकार के इंतजार में था. इधर अजगर के सामने आते ही उसने तुरंत हमला कर दिया. मगरमच्छ ने बिना सेकंड की देरी किए तुरंत अजगर को बीच से अपने जबड़े के बीच दबोच लिया. (Crocodile and Python Fight)

अजगर को पटकने लगा मगरमच्छ

अजगर इससे पहले कुछ समझ पाता है मगरमच्छ उसे हवा में उठाकर यहां-वहां पटकरने लगा. इधर अजगर थोड़ा संभलता है और पलटवार के लिए आगे बढ़ता है. मगर मगरमच्छ एक बार फिर आक्रामक हो गया और अजगर को झटकना शुरू कर दिया. मानो सांप की पूरी जान ही निकाल दी. देखकर ही लगता है कि मगरमच्छ के ताकतवर जबड़े के सामने अजगर ने घुटने टेक दिए और खतरनाक शिकारी खुद शिकार बन गया. (Crocodile and Python Fight)

यहां देखें वीडियो-