Aunty Viral News : बिना टिकट महिला ने किया सीट पर कब्जा, फिर चलती ट्रेन में दिखने लगी दबंगई, देखें विडियो...

Aunty Viral News: Woman occupied the seat without ticket, then started showing dominance in the moving train, watch video... Aunty Viral News : बिना टिकट महिला ने किया सीट पर कब्जा, फिर चलती ट्रेन में दिखने लगी दबंगई, देखें विडियो...

Aunty Viral News : बिना टिकट महिला ने किया सीट पर कब्जा, फिर चलती ट्रेन में दिखने लगी दबंगई, देखें विडियो...
Aunty Viral News : बिना टिकट महिला ने किया सीट पर कब्जा, फिर चलती ट्रेन में दिखने लगी दबंगई, देखें विडियो...

Aunty Viral News :

 

नया भारत डेस्क : आजकल ट्रेन का हाल बेहाल है, किसी ट्रेन में बिन टिकट लिए लोग इतने भर जा रहे हैं कि टिकट वालों को ही जाने की जगह नहीं मिल रही है। इस समय सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो ट्रेन का ही है। वीडियो में एक महिला लोगों से बहस करती हुई नजर आ रही है। आइए आपको बताते हैं कि यह बहस किस बात को लेकर हो रही है और किससे हो रही है। (Aunty Viral News)

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला किसी दूसरे की सीट पर बैठी हुई है। जिस शख्स की वह सीट है, वो उसे उठने के लिए कहता है तो महिला भड़क जाती है और कहने लगती है कि यह मेरी सीट है। महिला कहती है TTE के आने का इंतजार कीजिए। जिस शख्स की सीट है वह कहता है कि खड़े होकर इंतजार कीजिए लेकिन महिला इससे भी इंकार कर देती और कहती हैं कि, 'मैं सुनने वाली नहीं हूं। मैं यहां बैठी हूं और बैठी रहूंगी।' उस महिला को एक दूसरी महिला भी उठने के लिए कहती है मगर वह उसकी भी नहीं सुनती। पूरे वीडियो में लोग उसे सीट से उठने के लिए कहते हैं मगर महिला किसी की नहीं सुनती है। (Aunty Viral News)

यहां देखें वायरल वीडियो-