Anaconda Viral Video: नदी किनारे पानी पीने पहुंचे तेंदुए को दबोचा और जिंदा निगल गया, पानी में दिखा एनाकोंडा का भयानक रूप- देखे वीडियो...

Anaconda Viral Video: Leopard caught and swallowed alive when he reached the river bank to drink water, the horrifying form of anaconda seen in the water – watch the video… Anaconda Viral Video: नदी किनारे पानी पीने पहुंचे तेंदुए को दबोचा और जिंदा निगल गया, पानी में दिखा एनाकोंडा का भयानक रूप- देखे वीडियो...

Anaconda Viral Video: नदी किनारे पानी पीने पहुंचे तेंदुए को दबोचा और जिंदा निगल गया, पानी में दिखा एनाकोंडा का भयानक रूप- देखे वीडियो...
Anaconda Viral Video: नदी किनारे पानी पीने पहुंचे तेंदुए को दबोचा और जिंदा निगल गया, पानी में दिखा एनाकोंडा का भयानक रूप- देखे वीडियो...

Anaconda Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : जंगल का कानून इंसानी दुनिया के कानून से बिल्कुल अलग होता है. यहां कमजोर जानवरों को खुद को बचाए रखने के लिए हमेशा अलर्ट मोड पर रहना होता है. जंगल में जरा सी भी नजर चूकी और शिकारी जानवर दबोच ले जाता है. मगर क्या हो जब खतरनाक शिकारी ही किसी जानवर का शिकार हो जाए. अभी एक ऐसा ही हिला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो शिकारी तेंदुए से जुड़ा है जो शिकार की तलाश में यहां वहां भटक रहा है. वो शिकार की तलाश में पानी में उतर गया और यही उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुए. (Anaconda Viral Video)

तेंदुए पर एनाकोंडा का हमला

दरअसल शिकार की तलाश में तेंदुआ जहां पहुंचा वहां उससे भी खतरनाक शिकारी मौजूद था. फ्रेम में देखा जा सकता है कि तेंदुआ जैसे ही पानी में उतरा घात लगाए बैठे विशाल एनाकोंडा की तुरंत उसपर नजर पड़ गई. एनाकोंडा धीरे से तेंदुए के करीब पहुंचा और उसपर हमला कर दिया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई वो किसी को भी हिलाने के काफी है. देख सकते हैं कि खुद से ताकतवर एनाकोंडा का हमला होने पर तेंदुआ शिकार की बजाय अब खुद को बचाने की कोशिश करता है. (Anaconda Viral Video)

यहां देखें वीडियो