Wedding Card in ATM Card Design : कभी नहीं देखा होगा ऐसा नज़ारा, ATM कार्ड के डिजाइन में छपवाया गया शादी का कार्ड, जमकर वायरल हो रहा विडियो...
Wedding Card in ATM Card Design: You would have never seen such a sight, a wedding card was printed in the design of an ATM card, the video is going viral... Wedding Card in ATM Card Design : कभी नहीं देखा होगा ऐसा नज़ारा, ATM कार्ड के डिजाइन में छपवाया गया शादी का कार्ड, जमकर वायरल हो रहा विडियो...




Wedding Card in ATM Card Design :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक ऐसा इनविटेशन कार्ड वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. दिसंबर ओर जनवरी महीना शादी का मौसम होता है, जहां लोग बड़े ही धूम-धाम से शादी करते हैं, और इसे यादगार बनाने के लिए कुछ आनोखा करने की कोशिश करते हैं. वायरल हो रहा वीडियो को कुछ ऐसा ही हैं. जहां एक ATM की साईज के कार्ड पर शादी का निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है. वीडियो देख लोग हैरान है, साथ ही इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. (Wedding Card in ATM Card Design)
यहां देखें पूरा वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से एक ATM Card को शादी के निमंत्रण पत्र के रूप में इस्तेमाल किया गया है. जी हां, शानदार यूनिक वेडिंग कार्ड, जो दिखने में किसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कम नहीं लगता. एक बार इसे देख आप भी चौंक जाएंगे ओर कहेंगे कि, लोग क्या- क्या करते रहते हैं. जब कार्ड को ध्यान से देखेंगे तो इसके एक हिस्से पर ‘वेडिंग इनविटेशन’ के साथ दूल्हा-दुल्हन का नाम व शादी की तारीख बताई गई है. जबकि दूसरी तरफ बाकी की जरूरी जानकारी छापी गई है. (Wedding Card in ATM Card Design)