CG- अधीक्षिका को नोटिस: कलेक्टर ने किया छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण... छात्रावास की व्यवस्था में लापरवाही... अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश.....

Chhattisgarh, Collector did a surprise inspection of the hostel, negligence in the arrangement of the hostel, issued a show cause notice to the hostel superintendent सक्ती। कलेक्टर ने छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। छात्रावास के अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने आज शा. प्री मैं.अ.ज.जा. कन्या छात्रावास सक्ती एवं शा.पो मैं. अ.ज.जा. बालक छात्रावास सक्ती, शा.पी. मे. अ.ज.जा. बा. छात्रावास सक्ती एवं शा. प्री. मैं. अनु. जा. बालक छात्रावास सक्ती का आकस्मिक निरीक्षण किया।

CG- अधीक्षिका को नोटिस: कलेक्टर ने किया छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण... छात्रावास की व्यवस्था में लापरवाही... अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश.....
CG- अधीक्षिका को नोटिस: कलेक्टर ने किया छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण... छात्रावास की व्यवस्था में लापरवाही... अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश.....

Chhattisgarh, Collector did a surprise inspection of the hostel, negligence in the arrangement of the hostel, issued a show cause notice to the hostel superintendent

 

सक्ती। कलेक्टर ने छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। छात्रावास के अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने आज शा. प्री मैं.अ.ज.जा. कन्या छात्रावास सक्ती एवं शा.पो मैं. अ.ज.जा. बालक छात्रावास सक्ती, शा.पी. मे. अ.ज.जा. बा. छात्रावास सक्ती एवं शा. प्री. मैं. अनु. जा. बालक छात्रावास सक्ती का आकस्मिक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण में शा.प्री. मैं अ.ज.जा. कन्या छात्रावास सक्ती की अधीक्षिका योगिता देवांगन अनुपस्थित पायी गई। साथ ही निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था बहुत खराब पाए जाने, समानों का रख रखाव ठीक नहीं होने गंदे पानी का ठहराव होने, शौचालय की जर्जर स्थिति होने पर उन्होंने सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को संबंधित छात्रावास के अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।