छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के पंचायत स्तर खेल का हुआ भव्य शुभारंभ....14 प्रकार के छत्तीसगढ़िया खेलों का होगा आयोजन...

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के पंचायत स्तर खेल का हुआ भव्य शुभारंभ....14 प्रकार के छत्तीसगढ़िया खेलों का होगा आयोजन...
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के पंचायत स्तर खेल का हुआ भव्य शुभारंभ....14 प्रकार के छत्तीसगढ़िया खेलों का होगा आयोजन...

राजीव युवा मितान क्लब सांकरा व हिंछापुर के आयोजन में शामिल हुए जनप्रतिनिधि

छत्तीसगढ़ धमतरी जिले.... राजीव युवा मितान क्लब द्वारा सांकरा व हिंछापुर में छतीसगढ़िया ओलम्पिक के पंचायत स्तर का शुभारंभ हुआ, जिसमे ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। विदित हो कि छतीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत 14 प्रकार के पारंपरिक खेल जैसे खो खो, कबड्डी, गिल्ली डंडा, पिठ्ठुल संखली, लगड़ी दौड़, रस्साकस्सी, बाटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद जैसे खेलों का आयोजन पंचायत स्तर पर किया जाना है। जिसमें 6अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक इस खेलो को सम्पन्न कराना है। राजीव युवा मितान क्लब सांकरा एवं हिंछापुर दोनो जगहों में पूजा अर्चना कर खेल को प्रारंभ किया गया। मीना बंजारे सभापति ज़िला पंचायत घमतरी ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने राज्य के सभी वर्गों के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन कर ये बता दिया हैं कि खेल एवं स्वास्थ्य के प्रति सरकार कितनी सजग है। हम सभी को मिलकर इस आयोजन को सफल बनाना है और जन जन तक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। पारंपरिक खेल जो विलुप्त हो रहे थे उन्हें छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के आयोजन से नई जान मिली है। मनोज साक्षी सदस्य जिला पंचायत धमतरी ने कहा कि इस तरह का आयोजन भूपेश बघेल सरकार की दूरगामी सोच का ही नतीजा है कि आज हम लुप्त हुए खेलो को फिर से जन जन तक पहुचाने में कामयाब हो रहे है, इससे तन और मन दोनो स्वास्थ्य रहता हैं। सरकार के इस आयोजन से निश्चित तौर पर खेलो के प्रति हमारी रुचि बढ़ेगी और हम सब स्वास्थ्य रहेंगे। साथ ही साथ खेल को प्राम्भ कराते हुए खुद रेफरी बन कर 100 मीटरदौड़ खेल को सम्पन्न कराए। पहले दिन के इस कार्यक्रम में लोकनाथ पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी, राजेन्द्र कुमार सोनी सदस्य कृषि उपज मंडी नगरी, शशि ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा, महेंद्र पांडे विधानसभा समन्वयक राजीव युवा मितान, सविता ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत हिंछापुर, सुलोचना साहू सदस्य जनपद पंचायत सांकरा, पारस साहू, टेमन नाग, डिकेस्वर सिन्हा, बलराम ठाकुर, भूपेंद्र साहू अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब सांकरा, हितेस्वर साहू अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब हिच्छापुर, ग्राम व्यवस्था समिति अध्यक्ष हेमलाल साहू, जय मां दंतेश्वरी युवा समिति अध्यक्ष हरी भंडारी, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष मिथलेश पटेल सचिव नीता साहू, डीगेश्वरी साहू , चित्ररेखा भंडारी,दीपक सूर्यवशी, अंकित बिसेन, अनिल श्रीमाली, शरद पटेल, संतानु नाग, सचिन चनाप, तोमेश नाग, नीलकमल सूर्यवंशी, नंदनी सूर्यवंशी, पुष्पा भंडारी, दुर्गेश भंडारी, मिथलेश पटेल, नीरज तिवारी, रूपेश पटेल, ईश्वर मत्स्यपाल, मिलेंद्र पटेल, खेल प्रभारी शिक्षक मोहन साहू , बालका बाई, कुमारी ध्रुव, संतोषी कांडे, बिमला बाई ध्रुव, विद्या बाई गोसाई, पवन कुमार, भूपेंद्र यादव, कृष्णा नेताम, कार्तिक साहू, उडेन्द्र पटेल, दीक्षा, गरिमा सिन्हा, मिथलेश, नीलकमल, रेशमा ध्रुव, तुलसी नागे, वेद प्रकाश यादव, नेम सिंह, शैलेश साहू, सूरज बिसेन, शेखर ध्रुव, तीरथ श्रीमाली, नीरज चुनाप, ललित किशोर, नंदलाल, उमा साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।