लखनपुर की बेटी मुस्कान मित्तल ने सीए मे पहले ही प्रयास में टाप करके लखनपुर सहित सरगुजा संभाग का किया नाम रोशन.।




लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर की बेटी मुस्कान मित्तल ने देश भर में प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा मे पहले ही प्रयास में टाँप करके लखनपुर सहित सरगुजा संभाग का छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है ।मुस्कान मित्तल पिता स्वर्गीय श्री अनिल मित्तल माता श्रीमती राजबाला मित्तल तीन भाई बहन हैं जिसमें मुस्कान मित्तल कक्षा छठवीं से 12वीं तक कान्वेंट स्कूल इंग्लिश मीडियम अंबिकापुर में पढ़ाई की मुस्कान मित्तल ने सीए की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास करके लखनपुर सहित सरगुजा जिले का नाम रोशन कि है. वह बताती हैं कि चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी करने के लिए के लिए रायपुर जाकर पढ़ाई कि वे आगे कहती हैं कि सीए का तैयारी के लिए लगातार उनकी बहन सुरभि मित्तल का सहयोग रहा लगातार पढ़ाई-लिखाई के दौरान कभी कभी डिमोटिवेट फिलिंग होता था पर मामा लोगों का सपोर्ट के वजह से मै मन लगाकर पढ़ाई कर पाई वहीं मामा लोग कहते थे कि हम लोग हैं आप तैयारी मन लगाकर करो हम है न सपोर्ट करने के लिए ।
मुस्कान मित्तल ने ऐसे छात्र जो C.A. की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए कहा कि लगातार परीश्रम, धैर्य एवं विश्वास हो तो सफलता जरूर मिलती है वे आगे कहती हैं कि मेरे पापा हम लोग छोटे थे उसी समय निधन हो गया था परंतु मम्मी हम तीनों भाई बहन का मां बाप कि तरह परवरिश किया इसमें मेरे मामा लोगों का पूरा सहयोग लगा उन्होंने हम लोगों को कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दिया.
उन्होंने आगे कहा कि सीए बन जाने के बाद दो तीन वर्ष अभ्यास करेंगी और पूरे समर्पण के साथ शत प्रतिशत मेहनत करके आगे सेवा देखेंगे ।
वही आगे बताया कि 10वीं एवं 12वीं में पढ़ने में मेधावी थी 12वीं की परीक्षा में उनका अच्छा प्रतिशत आया तभी मैंने सोचा कि यदि अच्छे से तैयारियां किया जाए तो मैं सीए बन सकती हूं । इसी विश्वास के साथ मैंने तैयारी शुरू की और आज 11 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे परिणाम निकला और मै टाप टेन में छत्तीसगढ़ में सीए में सफलता प्राप्त की.
सीए बनने के बाद मै अन्दर से बहुत खूशी महसूस कर रही हूं। मेरी मम्मी एवं मामा सहित पूरे लखनपुर शहर में इस सफलता से खुशी का हर्ष का लहर दौड़ गई.
मुस्कान मित्तल ने प्रेस को बताया अपने संघर्ष और सफलता की कहानी
मुस्कान मित्तल बताती है कि 12 वी पास करने के बाद रायपुर चली गई एवं सीए कि तैयारी के लिए पुरी लगन के साथ परीक्षा में एंट्रेंस एग्जाम के लिए जूट गई साथ में जब सीए की परिक्षा बैठने के बाद सफलता प्राप्त की है जिसमें उसके परिवार खास कर उसके मामा लोग का बहुत बड़ा योगदान रहा क्योंकि लखनपुर निवासी मुस्कान मित्तल के मामा श्री महावीर प्रसाद अग्रवाल श्री बृज मोहन अग्रवाल श्री लक्ष्मी नारायण अग्रवाल एवं छोटे मामा श्री अशोक अग्रवाल जी का एवं इस सफलता के पीछे उनका मां का बहुत बड़ा योगदान रहा सीए में टॉप करके आगे अच्छे कंपनी में सेवा करना चाहते हैं इसके छोटे बहन सुरभि मित्तल पहले से ही गुड़गांव दिल्ली में सेवा दे रही है वही उनके छोटे भाई यश मित्तल भी सीए का तैयारी कर के इसी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं वही मुस्कान मित्तल आने वाला समय में वह भी बहन कि तरह सेवा करना चाहती है इस सफलता से लखनपुर शहर एवं सरगुजा संभाग में हर्ष का लहर है मुस्कान मित्तल इस सफलता का श्रेय उनके मामा मामी के माता एवं गुरुओं को दी है