BREAKING NEWS : घर में लगी भीषण आग, हादसे में चार बच्चियों सहित पांच लोगों की मौत

कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रामकोला थाना क्षेत्र के माघी मठिया गांव में बुधवार दोपहर में भीषण आग लग गई।

BREAKING NEWS : घर में लगी भीषण आग, हादसे में चार बच्चियों सहित पांच लोगों की मौत
BREAKING NEWS : घर में लगी भीषण आग, हादसे में चार बच्चियों सहित पांच लोगों की मौत

कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रामकोला थाना क्षेत्र के माघी मठिया गांव में बुधवार दोपहर में भीषण आग लग गई। इस आग में चार बच्चियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मची हुई है। ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। अग्निशमन विभाग का दस्ता सूचना देने के दो घंटे विलंब से पहुंचा। इस वजह से ग्रामीणों में नाराजगी रही।

गांव में अभी अफरा-तफरी का माहौल है। मरने वालों में चार बच्चियां रुकई (6) अमीना (चार), आयशा (2) साल, खतीजा (दो माह) और उनकी मां फातिमा (30) पत्नी शेख मोहम्मद शामिल हैं। वहीं एक बहन कुलशुम 8 और दादा शफीद (70) दादी मोतीरानी (62) की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारियों की भीड़ जुट गई है। वहीं गांव में आसपास के सैकड़ों लोग आ गए हैं। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है।

गांव में छाया मातम
सूचना पर पहुंचे एसपी धवल जाससवाल के साथ पहुंचे डीएम रमेश रंजन ने सभी मृतकों को चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। वहीं घर में आग लगने की खबर सुनकर कुछ देर बाद शेख मोहम्मद घर पहुंचा। घर पर बच्चियों सहित पत्नी की मौत सुनकर वह बदहवाश हो गया। उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं पूरे गांव में घटना से मातम छा गया है।