बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद ने चर्च पहुंच मसीह समुदाय को क्रिसमस पर्व की बधाई की प्रेषित -मुक्ति मोर्चा/जनता कांग्रेस जे




जगदलपुर। क्रिसमस के पावन पर्व पर ,बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोजक व जनता कांग्रेस जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने जगदलपुर स्थित कैथोलिक चर्च पहुंच मसीह समुदाय के सम्माननीय फादर व कलीसिया के सदस्यों को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाए प्रेषित किया गया।
इस दौरान शहर उपधायक्ष बाबा जमील ,महामंत्री ओम मरकाम, जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल,मीडिया के सम्माननीय साथी हसन रजा,सौरभ दुलानी आदि उपस्थित थे।
(जय बस्तर)