CG:बूस्टर डोज लगाने कृष्णा विहार कॉलोनी बेमेतरा में शिविर आयोजित, 89 लोगों ने लगवाया डोज..बूस्टर डोज लगाने पार्षद नीतू कोठारी ने स्वंय मुनादी कर जागरूक किये

CG:बूस्टर डोज लगाने कृष्णा विहार कॉलोनी बेमेतरा में शिविर आयोजित, 89 लोगों ने लगवाया डोज..बूस्टर डोज लगाने पार्षद नीतू कोठारी ने स्वंय मुनादी कर जागरूक किये
CG:बूस्टर डोज लगाने कृष्णा विहार कॉलोनी बेमेतरा में शिविर आयोजित, 89 लोगों ने लगवाया डोज..बूस्टर डोज लगाने पार्षद नीतू कोठारी ने स्वंय मुनादी कर जागरूक किये

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:शहर के वार्ड क्रमांक 11 के कृष्णा विहार कॉलोनी में बूस्टर डोज लगाने शिविर आयोजित हुआ । रविवार को आयोजित शिविर में वार्ड क्रमांक 11 के 89 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया । बूस्टर डोज लगवाने वार्ड पार्षद नीतू कोठारी ने वार्ड में स्वयं घर घर जाकर जानकारी दी  एंव वार्ड वासियों को फोन पर भी इसकी सूचना दी । इस दौरान पार्षद नीतू कोठारी ने कहा कि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरोना वारियर्स की मेहनत के बदौलत कोरोना के 2 टीके के बाद अब बूस्टर डोज लगाया जा रहा है । फ्री बूस्टर डोज 15 जुलाई से 75 दिन तक लगाया जाएगा। आजादी के अमृतमहोत्सव के तहत ये सुविधा दी जा रही है। 18 साल के ऊपर वालों को निःशुल्क बूस्टर डोज लगाया जाएगा। जानकारी के अनुसार भारत की अधिकांश आबादी ने 9 महीने पहले अपनी दूसरी खुराक लगवा ली थी। आईसीएमआर और अन्य अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान संस्थानों में किए गए अध्ययनों से पता चला है कि टीके की दो शुरुआती खुराक लेने के बाद करीब छह महीने में एंटीबॉडी का स्तर कम होने लगता है और बूस्टर खुराक लेने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इस दौरान नंदलाल शर्मा संजय शर्मा रश्मि शर्मा संजय राठी सत्यनारायण भूत आदित्य राजपूत समेत अन्य वार्ड वासियों ने बूस्टर डोज लगवाया इस अवसर पर उपस्थित बेमेतरा एसडीएम युगल किशोर उर्वशा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रहे