मेले में दुकान लगाने जा रही वाहन हुई दुर्घटनग्रस्त.सड़क दुर्घटना में 4 घायल.घायलों को सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के जवानों ने पहुचाई मदद

मेले में दुकान लगाने जा रही वाहन हुई दुर्घटनग्रस्त.सड़क दुर्घटना में 4 घायल.घायलों को सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के जवानों ने पहुचाई मदद
मेले में दुकान लगाने जा रही वाहन हुई दुर्घटनग्रस्त.सड़क दुर्घटना में 4 घायल.घायलों को सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के जवानों ने पहुचाई मदद

सुकमा -छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर निकल सामने आई सुकमा जिला मुख्यालय के लगभग 60 किलोमीटर दूर बसे चिंतागुफा थाना अंतर्गत आनेवाले ग्राम पुसवाड़ा में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है जिसमे 4 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना पुसवाड़ा स्थित सीआरपीएफ 74वीं बटालियन को जैसे मिली तत्काल घायलों को सीआरपीएफ 74 वी वाहिनी के जवानों द्वारा निकाला गया।

इस सड़क दुर्घटना में घायल हुए 4 लोगो में से एक गाड़ी के भीतर बुरी तरह से फंस गया था घायल को सीआरपीएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद जवानों निकाला और दुर्घटना में घायल हुए चारो व्यक्तियों की स्थिति को देखते हुए सुकमा एसपी सुनील शर्मा और सीआरपीएफ 74 भी बटालियन के कमांडेंट डीएन यादव ने तत्काल उन्हें बेहतर सुविधा पहुंचाने के लिए दोरनापाल उप स्वास्थ्य केंद्र रेफर करवाया । 3 घायलों को 108 में दोरनापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वहीं एक को सीआरपीएफ 74 वीं वाहिनी के एंबुलेंस में लाया गया। 

मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी घायल जगरगुंडा में हो रहे मेले में शामिल होने जा रहे थे घायलों की पहचान कोंटा निवासी के तौर पे की गई है जो की व्यापारी बताए जा रहे हैं जगरगुंडा मेंले में दुकान लगाने के लिए अपने साथ सामान लेकर जगरगुंडा के लिए निकले थे पुसवाडा के समीप जगरगुंडा की ओर से आ रही वाहन से टक्कर हो गई इस टक्कर में वाहन का जबरदस्त दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।