विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन हेतु आंकलन शिविर का आयोजन...




धमतरी नगरी...विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का आकलन शिविर संपन्न विकासखंड स्रोत समन्वयक कार्यालय नगरी में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का शिविर का आयोजन आज दिनांक 11 अगस्त 2023 को किया गया जिसमें जिला अस्पताल धमतरी के अनुभवी एवं वरिष्ठ डॉक्टरों के द्वारा दिव्यांग बच्चों का जांच एवं परीक्षण किया गया। जिसमें डॉक्टर आशीष अग्रवाल, डॉक्टर राकेश साहू ,डॉक्टर आशीष खालसा ,डॉक्टर नसीम ,डॉक्टर खेमराज साहू ,डॉक्टर टिकेश्वर शर्मा , बी आर पी उत्तम लाल साहू ,जागृति चैरसिया ,सुमन लता साहू ,नम्रता लाल ,साधवी बोई एवं शमा रिजवाना के द्वारा बच्चों का जांच किया गया ।उक्त कार्य में लोचन कुमार साहू समन्वयक नगरी ,सुरेंद्र लोनहारे समन्वयक फरसिया , संजय रेड्डी समन्वयक घठुला ,नंदकिशोर ध्रुव समन्वयक भैसामुडा , लोमश प्रसाद साहू समन्वयक हरदीभाठा व षिक्षकगण/पालकगण उपस्थित थे। उक्त शिविर में कुल 125 बच्चों का निशुल्क उपचार किया गया जिसमें श्रवण बाधित , बौद्धिक मंदता, अस्थि बाधित,सिकलसेल ,अधिगम बाधित, आदि बच्चों का परीक्षण किया गया एवं बच्चों को आवश्यक सामग्री दिया गया । उक्त कार्यक्रम विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री के आर साहू, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री आर एल साहू के निर्देशन में संपन्न हुआ....
अस्थि बाधित 15 बच्चे, भौतिक दिव्य 19 बच्चे, सिकल सेल एनीमिया के 15 बच्चे, श्रवण बाधित 22 बच्चे, पूर्ण दृष्टिपाठी एवं अन्य दृष्टि बाधित 20 बच्चे, मिर्गी के 2 बच्चे उपस्थित थे। दो अस्थित बाधित और 10 सिकल सेल विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र बनाया गया है।