CG:बेमेतरा जिले की बडी खबर:कमलेश कुशवाहा सहायक ग्रेड 03 को बेमेतरा जिला पंचायत CEO ने किये निलंबित...मामला चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में हुआ था जेल...आदेश जारी

CG:बेमेतरा जिले की बडी खबर:कमलेश कुशवाहा सहायक ग्रेड 03 को बेमेतरा जिला पंचायत CEO ने किये निलंबित...मामला चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में हुआ था जेल...आदेश जारी
CG:बेमेतरा जिले की बडी खबर:कमलेश कुशवाहा सहायक ग्रेड 03 को बेमेतरा जिला पंचायत CEO ने किये निलंबित...मामला चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में हुआ था जेल...आदेश जारी

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:22 अप्रैल दिन शुक्रवार को शाम चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में लिपिक कमलेश कुशवाहा को बेमेतरा जेल में सलाखों के पीछे भेजा गया था जिसमे वो 48 घंटे से भी ऊपर जेल में रहा इस घटना की सूचना थाना प्रभारी नवागढ़ ने सीईओ जनपद पंचायत नवागढ़ को अग्रिम कार्यवाही के लिए दे दिया था मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जनपद पंचायत नवागढ़ जिला बेमेतरा द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत कर निलंबन किये जाने की अनुशंसा की गई 

बता दे की कमलेश कुशवाहा , सहायक ग्रेड- 03 , जनपद पंचायत नवागढ़ जिला बेमेतरा के विरुद्ध दिनांक 22/04/ 2022 को अपराध कमांक 86 / 22 धारा 67 , 67 ए , 67 बी आई.टी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल जाने एवं 48 घंटे से अधिक हिरासत में रखे जाने फलस्वरूप मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जनपद पंचायत नवागढ़ जिला बेमेतरा द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत कर निलंबन किये जाने की अनुशंसा की गई है । 

 कमलेश कुशवाहा सहायक ग्रेड -03 , जनपद पंचायत नवागढ़ , जिला बेमेतरा का उक्त कृत्य छग पंचायत सेवा ( आचरण ) नियम 1998 के विरुद्ध होने के कारण छग पंचायत सेवा ( अनुशासन तथा अपील ) नियम 1999 के भाग - दो की नियम -4 ( 2 ) ( क ) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है । निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जनपद पंचायत बेमेतरा जिला बेमेतरा निर्धारित करते हुए नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी