पांच राज्य के चुनावी हार पर कार्यकर्ता अपनी समीक्षा रिपोर्ट देंगे शीर्ष नेतृत्व को:निर्वाणी.....पार्टी में सब का बराबर का अधिकार दायित्व बड़ा या छोटा भले हो सकता है:डॉ सौरभ निर्वाणी......

The workers will give their review report on the electoral defeat of five states to the top leadership: Nirvani

पांच राज्य के चुनावी हार पर कार्यकर्ता अपनी समीक्षा रिपोर्ट देंगे शीर्ष नेतृत्व को:निर्वाणी.....पार्टी में सब का बराबर का अधिकार दायित्व बड़ा या छोटा भले हो सकता है:डॉ सौरभ निर्वाणी......

 

डेस्क : पांच राज्य के चुनावी हार पर कार्यकर्ता अपनी समीक्षा रिपोर्ट देंगे शीर्ष नेतृत्व को:निर्वाणी.....पार्टी में सब का बराबर का अधिकार दायित्व बड़ा या छोटा भले हो सकता है:डॉ सौरभ निर्वाणी......आम तौर पर हम सबने देखा है किसी राज्य के चुनाव परिणाम आने पर और विशेषकर जब पार्टी की पराजय हो तो राष्ट्रीय स्तर के नेता समीक्षा बैठक करते हैं, और हार के कारणों पर मन्थन करते हैं,और संगठन को आगामी चुनावों में उन गलतियों या भूलो न दुहराने के लिए निर्देशित करते हैं,


अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के  पांच राज्यों में मिली हार के लिए इस बार पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ताओ ने बैठक कर अपनी समीक्षा रिपोर्ट बना जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजने और उसे राष्ट्रीय नेतृत्व से अवगत कराने का एक साहसिक और अनूठा पहल करने  जा रही है,


बैठक में दुर्ग लोकसभा के विभिन्न जिलों,ब्लाक और पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं की राय लेकर बिंदुवार रिपोर्ट तैयार कर शीर्ष नेतृत्व को भेजने की कवायद हो रही है,
अविभाजित दुर्ग के अंतिम मनोनीत जिला अध्यक्ष डॉ सौरभ निर्वाणी बैठक के सयोंजक हैं,


डॉ निर्वाणी ने कहा कि हम एक लोकतांत्रिक दल के सदस्य हैं,लोकतंत्र की खूबसूरती ही यह है कि आप अपनी बात से नेतृत्व को अवगत करा सकते हैं और उसे सुना भी जाएगा,कांग्रेस पार्टी जितनी राहुल गाँधी ,प्रियंका गाँधी की है,उतनी ही एक आम अनाम कार्यकर्ता की भी है,तोला मासा का कम या ज्यादा नही,यह अलग बात है कि जिम्मेदारियां भिन्न होती हैं,दायित्व के लिहाज से पार्टी में शक्ति कम या ज्यादा होती है,फिर भी पार्टी उतनी ही सबकी है,


वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से केकार्यकर्ताओ की रायशुमारी से हार के कारणों की अपने स्तर पर समीक्षा कर शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा,


निर्वाणी ने कहा कि अनुभवी कार्यकर्ता ही पार्टी के ताकत होते हैं, उन्हें अपने राय देने और शीर्ष नेतृत्व को राय सुनने की परंपरा से पार्टी निश्चित तौर पर लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए एक आदर्श और प्रादर्श प्रस्तुत करेगी,
वर्चुअल समीक्षा बैठक 23 मार्च को सुबह 9 बजे रखी गई है,


निर्वाणी ने बताया कि 50 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बैठक के लिए 
लिंक भेजे गए हैं,
बैठक में आये सुझावों को बिंदुवार नाम के साथ लेख बना राज्य के शीर्ष नेतृत्व को भेजा जाएगा...