CG- रेप का आरोपी सेना का जवान गिरफ्तार: आर्मी मैन ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक किया युवती से दुष्कर्म... फिर दूसरी जगह कर ली सगाई... जैसलमेर से गिरफ्तार... नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी भी पकड़ाया.....

Rape accused army man arrested, raped a girl for three years on pretext of marriage, GPM Crime News, Chhattisgarh

CG- रेप का आरोपी सेना का जवान गिरफ्तार: आर्मी मैन ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक किया युवती से दुष्कर्म... फिर दूसरी जगह कर ली सगाई... जैसलमेर से गिरफ्तार... नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी भी पकड़ाया.....
CG- रेप का आरोपी सेना का जवान गिरफ्तार: आर्मी मैन ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक किया युवती से दुष्कर्म... फिर दूसरी जगह कर ली सगाई... जैसलमेर से गिरफ्तार... नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी भी पकड़ाया.....

Rape accused army man arrested, raped a girl for three years on pretext of marriage

GPM Crime News: महिलाओं के ऊपर घटित अपराध में जीपीएम पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। शादी का आश्वासन देकर अनाचार करने वाले सेना के जवान को जीपीएम पुलिस ने गिरफ्तार किया। पीड़िता से छिपा के दूसरे जगह सगाई कर लिया था। आर्मी मैन ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक युवती से दुष्कर्म किया। नाबालिग को शादी के बहाने बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी भी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनो मामले थाना पेंड्रा के है। 

23 वर्षीय युवती के द्वारा थाना पेंड्रा में दिनांक 20/02/23 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम झाबर निवासी सीताराम सोनवानी जिसे यह 2018 से जानती है और वह इसे शादी का झांसा देकर अनाचार किया था। और विगत माह चुपके से दूसरे गांव में दूसरी लड़की के साथ सगाई कर लिया है पीड़िता की रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

दूसरे मामले में 17 वर्षीय बालिका के पिता के द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17/02/23 को इसकी नाबालिग पुत्री सुबह घर से बिना बताए कहीं चली गई है। आसपास पता किए पता नहीं चला है रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना पतासाजी में लिया गया।

 थाना प्रभारी पेंड्रा के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर के निर्देशन में थाना प्रभारी पेंड्रा एवम् साइबर सेल प्रभारी प्रवीण द्विवेदी को तत्काल टीम बनाकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया। 

साइबर सेल प्रभारी के द्वारा आरोपी का तकनीकी रूप से लोकेशन लेकर राजस्थान के जैसलमेर जाकर आरोपी सीताराम सोनवानी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। थाना पेंड्रा की टीम के द्वारा नाबालिग बालिका की पतासाजी करके बालिका को आरोपी को सूरज पुरी पिता शिव प्रसाद पुरी उम्र 20 साल निवासी आमाडांड थाना पेंड्रा के कब्जे से पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया। वैधानिक कार्यवाही उपरांत प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि 04, 06 पास्को एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।