CG- खतरनाक स्टंट VIDEO: चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठ किया स्टंट... खिड़की से बाहर निकलकर कर रहे थे हुड़दंग... फिर जो हुआ... देखें चलती स्कॉर्पियो पर स्टंटबाजी का वीडियो.....
Dangerous Stunt on Scorpio Video Viral, Durg-Bhilai, Chhattisgarh




Dangerous Stunt on Scorpio Video Viral
Durg-Bhilai, Chhattisgarh: सोशल मीडिया में स्टंट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई का है. वीडियो में चलते स्कॉर्पियो में एक युवक बोनट पर बैठकर स्टंट करते नजर आ रहा है. वही एक युवक खिड़की से बाहर लटक कर बैठा दिख रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि चलती स्कॉर्पियो से स्टंट कर रहे इन युवकों में न पुलिस का डर दिख रहा है और न कानून का खौफ है. अब इन पर चालानी कार्रवाई की गई है.
वीडियो शिवनाथ ओवर ब्रिज का है. एसपी अभिषेक पल्लव के पास यह वीडियो आया था. एसपी ने इस वीडियो को ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर को भेजा. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन CG 07 LD 7499 के मालिक को ट्रैफिक टॉवर बुलाकर उनके खिलाफ 2 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की. गाड़ी दुर्ग कातुल बोर्ड निवासी डेविड तिर्की की है. गाड़ी मालिक ने बताया कि उनका बेटा शादी में गया था.
वहां से लौटते समय उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ऐसी गलती की थी. इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी ने वाहन चालक और लड़के को बुलाकर दोबारा भविष्य में ऐसा न करने की समझाइश दी है. ट्रैफिक डीएसपी ने एक लग्जरी कार को पकड़ा. जिसमें पीछे नंबर प्लेट की जगह अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में एमआर कुमार लिखा हुआ था.