मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला सामने आया है जहां किरारी से एक 24 दिन की दूधमुही बच्ची गायब घर का दोनों मुख्य मार्ग बंद होने के बावजूद कहां गया बच्चा साजिश या चोरी पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला सामने आया है जहां किरारी से एक 24 दिन की दूधमुही बच्ची गायब घर का दोनों मुख्य मार्ग बंद होने के बावजूद कहां गया बच्चा साजिश या चोरी पढ़े पूरी खबर
मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला सामने आया है जहां किरारी से एक 24 दिन की दूधमुही बच्ची गायब घर का दोनों मुख्य मार्ग बंद होने के बावजूद कहां गया बच्चा साजिश या चोरी पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरारी में एक दिल दहला देने वाला आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला सामने है बीते रविवार रात की दरमियान किरारी के एक गरीब किसान परिवार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मां को उसकी 24 दिन की दूधमुही बच्ची बिस्तर से गायब मिली आनन फानन में आसपास ढूंढा भी गया पर बच्ची नहीं मिली

बच्ची की माँ बताती हैं 

उसकी 3 बेटियाँ हैं जिसमें सबसे छोटी बच्ची जो 24 दिन की हैं जो रात तकरीबन 2 से 2:30 बजे के बीच बेड से गायब मिली तद पश्चात् घर के अंदर और आसपास ढूंढने का प्रयास किया गया हालांकि बच्ची नहीं मिली इसके बाद जो बात माता बताती हैं वो सुन कर सब अचंभे में पड गये हैं वो कहती हैं कि घर मे अंदर बाहर आने जाने के लिए 2 दरवाजे हैं और सोने से पहले दोनों दरवाजा उन्होंने बंद कर दिया था और खुद ही उठ कर दरवाजा खोलना बताया अब पुलिस भी सोच कर परेशान हैं कि अगर चोर आया बच्ची को ले जाने तो कहां से आया और कहां से छु मन्तर हो गया 

माँ की हैं 3 बेटियाँ 

मिली जानकारी के अनुसार महिला की तीन बच्ची हैं तीनों लड़कियां हैं सबसे बड़ी लगभग 4 साल की हैं दूसरी लगभग 2 साल की हैं और तीसरी जो नहीं मिल रही वो 24 दिन की हैं 

क्या कहती हैं पुलिस 

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर जांच में लिया गया घर वालों के बयान दर्ज किए गए घर मे अंदर बाहर जाने के लिए दो दरवाजे हैं एक छत के ऊपर दूसरा घर का मुख्य दरवाजा 137(2)BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया इसकी सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा हैं पुलिस भी मानती हैं कि ये आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला हैं देखना दिलचस्प होगा इस पूरे घटना क्रम के पिछे आखिर वो शातिर हैं कौन