CG ‘द बर्निंग ATM’ VIDEO: SBI के ATM से उठा धुआं और धधकने लगीं लपटें...ATM में लगी भीषण आग,पलभर में एटीएम मशीन जलकर खाक…फिर हुआ ये...देखें VIDEO...

डेस्क : राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM में भीषण आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने पहुँची पुलिस की टीम भी घटनास्थ्ल पर मौजूद है। आसपास के इलाके को खाली कराया गया है। फिलहाल आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है।

CG ‘द बर्निंग ATM’ VIDEO: SBI के ATM से उठा धुआं और धधकने लगीं लपटें...ATM में लगी भीषण आग,पलभर में एटीएम मशीन जलकर खाक…फिर हुआ ये...देखें VIDEO...
CG ‘द बर्निंग ATM’ VIDEO: SBI के ATM से उठा धुआं और धधकने लगीं लपटें...ATM में लगी भीषण आग,पलभर में एटीएम मशीन जलकर खाक…फिर हुआ ये...देखें VIDEO...

Chhattisgarh Raipur atm massive fire in sbi atm

नया भारत डेस्क : राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM में भीषण आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने पहुँची  पुलिस की टीम भी घटनास्थ्ल पर मौजूद है। आसपास के इलाके को खाली कराया गया है। फिलहाल आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है।

 

 

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार में एसबीआई का एटीएम है।  आज अचानक एटीएम बूथ पर आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि पूरा एटीएम आग की लपटों में गिर गया।

 

आगजनी की इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। मौके पर जब दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक आग भीषण हो चुकी थी। इस घटना में एटीएम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। अच्छी बात ये रही कि इस आगजनी में किसी को नुकसान नहीं हुआ है।आसपास के लोगों ने आगजनी की घटना को लेकर बताया कि एटीएम मशीन के किनारे में लगे मीटर में पहले आग लगी। धीरे धीरे ये आग पूरे बूथ में फैल गई। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।