CG- ट्रेनें रद्द: यात्रीगण ध्यान दें...छत्तीसगढ़ की ये ट्रेनें रद्द...रेलवे ने लंबी दूरी वाली ट्रेनों के साथ लोकल भी की रद्द, नौकरी पेशा, छात्र सब परेशान…यात्रा करने से पहले देखें ये लिस्ट.....
Chhattisgarh Trains cancelled: Attention passengers... these trains of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की दिक्कतें कम नहीं हो रही हैं। एक बार फिर 18 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। यह निर्णय रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड में तीसरी लाइन के काम के चलते लिया है।




Chhattisgarh Trains cancelled: Attention passengers... these trains of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की दिक्कतें कम नहीं हो रही हैं। एक बार फिर 18 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। यह निर्णय रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड में तीसरी लाइन के काम के चलते लिया है। ऑटो सिग्नलिंग के साथ ही नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते ट्रेनें 29 जून की सुबह 10 बजे से 1 जुलाई तक नहीं चलेंगी। इस दौरान कुछ गाड़ियां विलंब से रवाना होगी।(Chhattisgarh Trains cancelled: Attention passengers... these trains of Chhattisgarh)
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली और यहां से होकर गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनें कैंसिल हैं। यह स्थिति पिछले चार माह से है। यही वजह है कि कोरोना काल के बाद से छत्तीसगढ़ के यात्रियों को रेल में सफर करना मुश्किल हो रहा है। ट्रेने से रोजाना आना-जाना करने वाले यात्री खासे परेशान हैं। वहीं, ग्रीष्मकालीन अवकाश में टूर पर जाने वाले यात्रियों को टिकट कैंसिल कराना पड़ा। ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला अब भी जारी है। बीते दिनों बिना किसी कारण के रेलवे ने 36 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।(Chhattisgarh Trains cancelled: Attention passengers... these trains of Chhattisgarh)
रद्द होने वाली गाड़ियां
- 29 एवं 30 जून को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी।
- 29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी।
- 29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी।
- 29 एवं 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।
- 29 एवं 30 जून को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 29 एवं 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 29 एवं 30 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 30 जून एवं 1 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 29 जून को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 29 जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 30 जून को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 28 एवं 29 जून निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 29 एवं 30 जून को रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 28 जून को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 30 जून को बीकानेर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 28, 29 एवं 30 जून को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 30 जून, 1 व 2 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां
- 29 एवं 30 जून को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी।
- 29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर से ही मुंबई के लिए रवाना होगी।
- 29 एवं 30 जून को कुर्ला से छूटने वाली 11039 कुर्ला-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी।
- 30 जून एवं 1 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-कुर्ला महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर से ही कुर्ला के लिए रवाना होगी।
(Chhattisgarh Trains cancelled: Attention passengers... these trains of Chhattisgarh)