CG ग्रामीण की हत्या: लाल आतंक की कायराना करतूत... पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने कर दी ग्रामीण की हत्या...पर्चा भी फेंका...फैली सनसनी...
गरियाबंद : जिले के थाना अमली पदर क्षेत्र के ग्राम खरीपथरा में पुलिस मुखबिरी के शक पर ग्रामीण की नक्सलियों के द्वारा हत्या की गई और पोस्टर फेक कर उदंती एरिया कमिटी की नक्सलियों ने हत्या का घटना को अंजाम दिया है। एक पर्चा चस्पा कर पुलिस को इस घटना का जिम्देदार ठहराया है।




Murder of CG villager Naxalites killed villager on suspicion of police informer
गरियाबंद : जिले के थाना अमली पदर क्षेत्र के ग्राम खरीपथरा में पुलिस मुखबिरी के शक पर ग्रामीण की नक्सलियों के द्वारा हत्या की गई और पोस्टर फेक कर उदंती एरिया कमिटी की नक्सलियों ने हत्या का घटना को अंजाम दिया है। एक पर्चा चस्पा कर पुलिस को इस घटना का जिम्देदार ठहराया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण रामदेर को पुलिस मुखबीर रामदेर का गलती है यह कि फरवरी 2023 में नक्सलियों के डेरा के ऊपर पुलिस का घेराव करवाया था 200 से ज्यादा पुलिस के साथ नक्सलियों को खत्म करने के लिए योजना बना कर आए थे इसके साथ 5 6 और मुखबिर थे लेकिन रामदेर मुख्य था यह पार्टी और जनता के विरोध में काम कर रहा था एक बार इसे जन अदालत में समझाया था, लेकिन नहीं सुधरा इसलिए अंतिम में इसको भाकपा माओवादी उदंती एरिया कमेटी की ओर से मौत का सजा दिया गया है, उसके साथ जो और पुलिस मुखबिरी कर रहें उन को चेतावनी दिया जाता है कि अगर पार्टी और जनता के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो उनको भी मौत की सजा मिलेगी पुलिस मुखबिरी करने वालों को मौत का सजा दिया जाता है।
भाकपा माओवादी और जनता विरोधी काम करने वालों को सजा दिया जाएगा पुलिस मुखबिरी रामदेर की मौत का जिम्मेदारी झरिगांव अमलीपदर नवरंगपुर एसपी गरियाबंद एसपी की है और आगे से पुलिस को चेतावनी है की ग्रामीणों जनता को पैसे के लालच में पुलिसगिरी से जोड़ना बंद करो ऐसा लिख कर मृतक के शव के पास नक्सली पर्चा मिला पुलिस मामले की विवेचना कर लाश का पी एम बाद शव को उनके परिजन के सुपर्द कर मामले के जांच में जुटी हुई है।