पंडरिया ब्लाक के ग्राम नरौली, नानापुरी, पाढ़ी, खैरझिटी, में मितानिन दिवस के सप्ताहिक पखवाड़े में मितानिनों का किया गया सम्मान।




कवर्धा, आज दिनांक 27/11/2021 को पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंदवंशी का दौरा ग्राम नरौली नानापुरी पाढ़ी खैरझिटी में मितानिन दिवस के सप्ताहिक पखवाड़ा के अवसर पर मितानिनों के सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने मितानिनों को संबोधित करते हुए कहा आप लोगों के द्वारा करोना कॉल में जो सेवा ग्रामीण एवं महिलाओं की पूरे लगन व निष्ठा से अपनी जान जोखिम में डालकर कि गई हैं जिसके कारण छत्तीसगढ़ में शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर में कमी आई है ।छत्तीसगढ़ राज्य को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसका का श्रेय आप सभी मितानिनों को जाता है साथ ही उन्होंने सभी मितानिन बहनों को मितानिन दिवस के सप्ताहिक दिनों में शुभकामना देते हुए उनकी सेवा व कार्य करने की क्षमता का जमकर तारीफ किया इस कार्यक्रम में उनके साथ मौजूद रहे अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के सदस्य दिनेश कोसरिया, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता गौतम शर्मा, जनपद सदस्य दीनबंधु चंद्राकर, जिला कांग्रेस के सचिव मन्नू चंद्राकर, सुरेश चंद्राकर, संतोष चंद्राकर, पूर्व जनपद सदस्य अशोक चंद्राकर, ग्राम बांदा के पटेल विष्णु चंद्राकर, नरौली के सरपंच संतोष चंद्राकर, सूखे चंद्राकर, कृष्णा चंद्राकर महका, ननकू चंद्राकर, मालिक राम चंद्राकर, नाना पुरी, सालिक जयसवाल खैरझिटी, राम पहलाद निर्मलकर, सिलाप सिंह, कांग्रेश पटेल, चौकी पटेल, अमर चंद पटेल, कांता चंद्राकर, कैलाश चंद्राकर साथ में अमित चवन, सी मोचन चंद्राकर,दुर्गेश चंद्रवंशी,फलित राम, सुरेश चंद्रवंशी, एवं अमन पटवा, आदि ग्रामीण जन एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि सरपंच गण एवं पंचगण उपस्थित रहे।