विकासखंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में चार दिवसीय एसएमसी प्रशिक्षण हुआ संम्पन्न...
संदीप दुबे✍️✍️✍️




नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भैयाथान के प्रशिक्षण हाल में चार दिवसीय एस एम सी प्रशिक्षण का समापन किया गया।इस प्रशिक्षण में संकुल केंद्र बैजनाथपुर, रजबहर, सत्यनगर व सिरसी सहित सुंदरपुर 1 व 2 के सभी 66 प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल के प्रधान पाठक उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किए । प्रशिक्षण का समापन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फूलसाय मराबी ,बीआरसी अजेंद्र नाथ दुबे, प्रशिक्षक गुलाब देवांगन, व अतुल सिंह की उपस्थिति में किया गया।