Chhattisgarh Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, अगले 3 घंटों में कई जिलों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम......
Chhattisgarh Rain Alert, Meteorological Department issued warning, possibility of thunderstorms and lightning in many districts in the next 3 hours, Moderate to intense thunderstorms associated with lightning, gusty winds upto 30-40kmph and rain, very likely to occur over isolated places in the Moderate to intense thunderstorms associated with lightning, gusty winds upto 30-40kmph and rain, very likely to occur over isolated places in the districts of Kanker, Bijapur, Dantewada, Bastar, Narayanpur and Kondagoan in the next 3 hours of Kanker, Bijapur, Dantewada, Bastar, Narayanpur and Kondagoan in the next 3 hours




Chhattisgarh Rain Alert, Meteorological Department issued warning, possibility of thunderstorms and lightning in many districts in the next 3 hours
रायपुर। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। आगामी 3 घंटों में कंकेर, बीजापुर दांतेवाड़ा, बस्तर नारायणपुर और कोंडागाँव जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ (~30-40 किमी प्रति घंटा) चलने तथा वज्रपात होने की संभावना हैं। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। (Moderate to intense thunderstorms associated with lightning, gusty winds upto 30-40kmph and rain, very likely to occur over isolated places in the districts of Kanker, Bijapur, Dantewada, Bastar, Narayanpur and Kondagoan in the next 3 hours)
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: 9 से 11 मई के दौरान अधिकांश स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 12 मई को अंडमान द्वीप समूह के छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: 9 मई को 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर एक अच्छी तरह से चिन्हित निम्न दबाव का क्षेत्र स्थित है। इसके आज शाम तक और तीव्र होकर डिप्रेशन में बदलने और 10 मई को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपूर्व और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी और अंडमान सागर के आस-पास के इलाकों में एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। (ii) 09 से 11 मई के दौरान पूर्वी भारत में लू की स्थिति होने की संभावना है।