CG- एंबुलेंस में जमकर तोड़फोड़: दबंगई दिखाने अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस में की तोड़फोड़.... तोड़फोड़ करने वाले 3 गिरफ्तार... तीनों आरोपियों का कराया गया मुंडन.... घुटने टेक अब पुलिस से मांग रहे माफी.......

Chhattisgarh crime news रायपुर। मेकाहारा अस्पताल के सामने खड़ी एम्बुलेंस वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने एंबुलेंस में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने आरोपियों को सबक सिखाने के लिए तीनों का मुंडन कराया। इस दौरान तीनों बदमाश घुटने टेक कर पुलिस से माफी मांगते हुए दिखाई दिए। एक एम्बुलेंस मेकाहारा अस्पताल के पर्किंग स्थल के पास खड़ी थी।

CG- एंबुलेंस में जमकर तोड़फोड़: दबंगई दिखाने अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस में की तोड़फोड़.... तोड़फोड़ करने वाले 3 गिरफ्तार... तीनों आरोपियों का कराया गया मुंडन.... घुटने टेक अब पुलिस से मांग रहे माफी.......
CG- एंबुलेंस में जमकर तोड़फोड़: दबंगई दिखाने अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस में की तोड़फोड़.... तोड़फोड़ करने वाले 3 गिरफ्तार... तीनों आरोपियों का कराया गया मुंडन.... घुटने टेक अब पुलिस से मांग रहे माफी.......

Chhattisgarh crime news

 

रायपुर। मेकाहारा अस्पताल के सामने खड़ी एम्बुलेंस वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने एंबुलेंस में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने आरोपियों को सबक सिखाने के लिए तीनों का मुंडन कराया। इस दौरान तीनों बदमाश घुटने टेक कर पुलिस से माफी मांगते हुए दिखाई दिए। एक एम्बुलेंस मेकाहारा अस्पताल के पर्किंग स्थल के पास खड़ी थी। इसी दौरान अब्दुल हकीम, मोहम्मद नवाब मौदहापारा का रहने वाला मोहम्मद तौकीर ऊर्फ बाबू जिन्हे प्रार्थी जानता है। 

 

अपने अन्य साथीयों के साथ वहां पर आया और वैभव चैधरी कालू कहां है बोलकर चिल्लाने लगा जिस पर प्रार्थी बोला कि वह नहीं जानता जिस पर तीनों प्रार्थी को अश्लील गली गलौच देते हुए तुमको ठीक करते है बोलकर अपने पास में रखे डंडे से प्रार्थी के एम्बुलेंस वाहन के सामने, पीछे व दरवाजे में लगे कांच को तोड़ दिये। तब आसपास पास में खडे लोग छुडाने का प्रयास किये तो तीनों के द्वारा आसपास खड़े अन्य एम्बुलेंस वाहनों एवं कांच में भी तोडफोड़़ कर वहां फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 86/22 धारा 294, 427, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

 

 

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मौदहापारा को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी अब्दुल हकीम, मोह0 नवाब एवं मोह0 तौकीर उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर तीनों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। 

 

 

तीनों आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी अब्दुल हकीम उम्र 24 साल निवासी बल्लू किराना स्टोर के पास ताज नगर रायपुर, मोह0 नवाब उम्र 28 साल निवासी व्हाईट हाउस के पीछे छोटापारा रायपुर और मोह0 तौकीर उर्फ बाबू उम्र 23 साल निवासी अफरोज बाग मौदहापारा रायपुर है।