CG- सेल्फी लेकर और तस्वीरें खींचकर किया मर्डर: सनसनीखेज हत्याकांड के CCTV फुटेज चौंकाने वाले.... निष्कासित जिला महामंत्री ने साथियों संग मिलकर मारा था.... मारते समय युवकों ने किया फोटोशूट.... मामला जान रह जाएंगे दंग.....
Chhattisgarh Crime News, Sensational murder exposed दुर्ग। सनसनीखेज हत्या के मामले के फरार मास्टर माइंड और BJYM से निष्कासित जिला महामंत्री लोकेश पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी से बचने लगातार सरहदी राज्यों में स्थान परिवर्तित कर छिपने का प्रयास कर रहा था। पुलिस पार्टी के द्वारा लगातार पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। थाना छावनी क्षेत्र का मामला है। हत्याकांड के जो CCTV फुटेज मिले हैं, उसमें आरोपी युवक मारपीट करते हुए लगातार मोबाइल से फोटो खींचते दिखे हैं। लोगों में दहशत बनाने के लिए इन आरोपियों ने रंजीत से मारपीट और हत्या का फोटो शूट किया।




Chhattisgarh Crime News, Sensational murder exposed
दुर्ग। सनसनीखेज हत्या के मामले के फरार मास्टर माइंड और BJYM से निष्कासित जिला महामंत्री लोकेश पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी से बचने लगातार सरहदी राज्यों में स्थान परिवर्तित कर छिपने का प्रयास कर रहा था। पुलिस पार्टी के द्वारा लगातार पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। थाना छावनी क्षेत्र का मामला है। हत्याकांड के जो CCTV फुटेज मिले हैं, उसमें आरोपी युवक मारपीट करते हुए लगातार मोबाइल से फोटो खींचते दिखे हैं। लोगों में दहशत बनाने के लिए इन आरोपियों ने रंजीत से मारपीट और हत्या का फोटो शूट किया।
चाकू मारते हुए सेल्फी ली तो लात घूंसा व बेस बल्ला से मारते समय फोटो खींचा। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फॉर्चूनर कार बरामद किया गया। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना छावनी ने संयुक्त कार्यवाही की। टिम्पू, सोना, चिंकू एवं अन्य साथी सभी निवासी बिहारी मोहल्ला तालाब के पास भिलाई के द्वारा मृतक रंजीत सिंह को पुरानी रंजीश की वजह से गाली गलौच कर मारपीट करने लगे। विरोध करने पर सभी एक रॉय होकर बेस बल्ला, धारदार हथियार एवं हाथ मुक्का से प्राणघातक हमला किये। एक जान बचाकर भागा।
किन्तु उसके साथी मृतक रंजीत सिंह की टिम्पू, सोना, चिंकू एवं अन्य साथीयों के द्वारा हत्या कर दी गयी। इस रिपोर्ट पर थाना छावनी में अपराध क्रमांक 277/2022, धारा 294, 506, 323, 302, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। हत्या की उपरोक्त सनसनीखेज घटना को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के द्वारा हत्या के आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए।
जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में एवं एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा तथा थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक विशाल सोन के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम के द्वारा हत्या के घटना में संलिप्त 06 आरोपी सोना उर्फ जोश अब्राहम, अमन उर्फ टिम्पू, बिसेलाल उर्फ छोटू, भूपेन्द्र साहू, पिन्टू सिंह एवं निखिल साहू को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रकरण के मुख्य आरोपी लोकेश पाण्डेय एवं निखिल एंजल उर्फ चीकू घटना के बाद से फरार चल रहे थे। लगातार अपने छिपने के स्थान को परिवर्तीत कर गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस पार्टी के द्वारा लगातार आरोपियों का पीछा किया जा रहा था। घटना का मुख्य आरोपी लोकेश पाण्डेय लगातार छ.ग., उड़िसा व आंध्रप्रदेश के जगदलपुर, कोरापुट, विशाखापट्नम, विजय नगरम् होते हुये दुर्ग - भिलाई में छिपने का प्रयास कर रहा था।
जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना दिनांक को अपने साथियों सोना उर्फ जोश अब्राहम, अमन उर्फ टिम्पू, बिसेलाल उर्फ छोटू, भूपेन्द्र साहू, पिन्टू सिंह एवं निखिल साहू के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, आरोपी लोकेश पाण्डेय के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की फॉर्चूनर कार क्रमांक को बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना छावनी से की जा रही है।