CG- TI सस्पेंड, SDOP को नोटिस: रतनपुर मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही पर तत्कालीन टीआई निलंबित, एसडीओपी को नोटिस, रेप पीड़िता की मां को मिली जमानत.....

Big police action in Ratanpur case, TI suspended for negligence, notice to SDOP

CG- TI सस्पेंड, SDOP को नोटिस: रतनपुर मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही पर तत्कालीन टीआई निलंबित, एसडीओपी को नोटिस, रेप पीड़िता की मां को मिली जमानत.....
CG- TI सस्पेंड, SDOP को नोटिस: रतनपुर मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही पर तत्कालीन टीआई निलंबित, एसडीओपी को नोटिस, रेप पीड़िता की मां को मिली जमानत.....

Big police action in Ratanpur case, TI suspended for negligence, notice to SDOP

बिलासपुर। रतनपुर मामले में एएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट सौंपा। रिपोर्ट के बिंदुओं के आधार पर मामले की संदेहिया को जमानत मिली। लापरवाही पर तत्कालीन टीआई को निलंबित किया गया है। एसडीओपी को नोटिस जारी किया गया है। रतनपुर के मामले में विभिन्न संगठनों के ज्ञापन और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी बिलासपुर द्वारा मामले की संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव के नेतृत्व में संपूर्ण तथ्यों व घटनाक्रम की निष्पक्षता से जांच हेतु एक टीम गठित किया था। 

जिसने अपनी जांच रिपोर्ट कल पुलिस अधीक्षक को सौप दिया था। आज अदालत में लगी जमानत आवेदन पर पुलिस प्रतिवेदन के साथ मामले के विवेचक द्वारा एएसपी के जांच बिंदुओं को भी शामिल किया था, जिसमें मामले की संदेहिया को जमानत दिए जाने का पक्ष लिया गया। पुलिस की तरफ से अभियोजन के वकील ने कोर्ट को मामले के जांच में प्रार्थी के आरोपों में विरोधभास पाया जाना बताया। उन्होंने पुलिस की तरफ से जमानत पर कोई आपत्ति होना नहीं बताया। मामला अभी कोर्ट में होने के कारण अभी जांच का डिटेल्स नहीं दिया जा रहा हैं। 

जांच में कृष्णकांत सिंह, तत्कालिन टीआई रतनपुर की लापरवाही पाया गया है। रिपोर्ट आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कृष्णकांत सिंह को निलंबित कर दिया गया है। यद्यपि कि जांच आदेशित करते ही कृष्णकांत सिंह को लाईन अटैच किया गया था। पृथक से पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल को जो उस समय थाने में उपस्थित थे, उनके द्वारा भी वरिष्ठ अधिकारियों को सम्पूर्ण तथ्यों की जानकारी से अवगत न कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।