Bhanupratappur By-poll Result live update : जीत से थोड़ी ही दूर है सावित्री मंडावी, इतने मतों से बनाई बढ़त,जश्न में डूबे कांग्रेस कार्यकर्ता….
भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। 11वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। Bhanupratappur By-poll Result live update: Savitri Mandavi is just a short way from victory, leads by so many votes




Bhanupratappur By-poll Result live update: Savitri Mandavi is just a short way from victory, leads by so many votes
Bhanupratappur By-poll Result live : भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। 11वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। 11वें राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी लगभग 16, 367 हजार वोटों से आगे चल रही है। भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम दूसरे स्थान पर है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अकबर कोर्राम तीसरे स्थान पहुँच गए है। वहीं लगातार मिल रही बढ़त के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।
10वें राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को 37,854 वोट, प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 21,487 वोट और निर्दलीय उम्मीदवार अकबर कोर्राम को 17, 327 वोट मिले मिले है।