CG ब्रेकिंग : विकासखंड माकड़ी स्थित कृषि विभाग में जैविक खेती योजना अन्तर्गत दिन गुरुवार को धान बीज जनप्रतिनिधियों के द्वारा वितरित किया गया...




विकासखंड माकड़ी स्थित कृषि विभाग में जैविक खेती योजना अन्तर्गत दिनांक 15/06/2023 दिन गुरुवार को धान बीज जनप्रतिनिधियों के द्वारा वितरित किया गया
कोंडागांव/माकड़ी :- कोंडागांव जिले के विकासखंड माकड़ी स्थित कृषि विभाग में जैविक खेती योजना मिशन अंतर्गत धान बीज का वितरण ग्राम माकड़ी भिरण्डा जरण्डी के किसानों को वितरण किया गया जिसमें जनपद पंचायत माकडी के जनपद अध्यक्ष मोतीबाई नेताम , सांसद प्रतिनिधि बस्तर लोकसभा एवं मीना नेताम, मंगलराम नेताम, शिवप्रकाश मरकाम, भुपेंद्र सिन्हा, लखेश्वर वैध, कल्पनाथ मरकाम एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।