CG स्कूल अनलॉक ब्रेकिंग: अब 100% क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल.... आंगनबाड़ियों को भी खोलने का आदेश.... आदेश जारी.... संक्रमण कम होने के बाद प्रशासन ने लिया फैसला.... देखें आदेश.....

Schools will now open with 100 percent capacity in order to open Anganwadis as well took the decision

CG स्कूल अनलॉक ब्रेकिंग: अब 100% क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल.... आंगनबाड़ियों को भी खोलने का आदेश.... आदेश जारी.... संक्रमण कम होने के बाद प्रशासन ने लिया फैसला.... देखें आदेश.....

...

रायपुर 12 फरवरी 2022। रायपुर कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। आंगनबाड़ी केन्द्र, कक्षा 6वीं से कक्षा 12वीं तक स्कूल (मीडिल स्कूल, हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी स्कूल) शत् प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी गई है। शेष आदेश यथावत प्रभावशील रहेगी। रायपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव दर 4 प्रतिशत से कम होने से फैसला लिया गया है। 

जारी आदेश में कहा गया है की कोरोना संक्रमण को देखते हुए जन स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु रायपुर जिला अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों पर युक्ति युक्त प्रतिबंध अधिरोपित किये गये है। दिनांक 10 फरवरी 2022 के द्वारा वर्तमान में कोविड-19 प्रकरणों में लगातार कमी होने के फलस्वरूप सार्वजनिक गतिविधियों पर अधिरोपित प्रतिबंधों में छूट प्रदान किया जाना उचित प्रतीत होने से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30. 34 सहपठित एपिडेमिक एक्ट, 1987 यथासंशोधित 2020 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अधीन इस कार्यालय के उपरोक्त आदेशों को अधिकमित करते हुए आदेश प्रसारित किया गया है।

कार्यालयीन आदेश क्र. / 33 / अ.जि.द. / एस. डब्ल्यू / 2022 रायपुर दिनांक 05/01/2022 में संशोधन करते हुए रायपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव दर 4 प्रतिशत से कम होने से आंगनबाड़ी केन्द्र, कक्षा 6वीं से कक्षा 12वीं तक स्कूल (मीडिल स्कूल, हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी स्कूल) शत् प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी जाती है। इस कार्यालय का आदेश क्र. 369 / अ.जि.द. / एस. डब्ल्यू / 2022 रायपुर दिनांक 10 फरवरी 2022 में उल्लेखित शेष आदेश यथावत प्रभावशील रहेगी।