CG- Mission Save Rahul LIVE: 41 घंटे से युद्धस्तर पर चल रहा ऑपरेशन.... रात भर जानकारी लेते रहे CM भूपेश.... राहुल ने रात 3 बजे फ्रूटी, केला और ओआरएस का घोल लिया.... लग सकता है इतना समय.... रोबोट वाली टीम कुछ देर में आएगी.... देखें लेटेस्ट फोटो और वीडियो....

Chhattisgarh Mission Save Rahul LIVE Operation since 41 hours Know updates view latest photos videos रायपुर 12 जून 2022। जांजगीर-चाम्पा जिले के पिहरीद में बोरेवेल के लिए किए गए गड्ढे में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।

CG- Mission Save Rahul LIVE: 41 घंटे से युद्धस्तर पर चल रहा ऑपरेशन.... रात भर जानकारी लेते रहे CM भूपेश.... राहुल ने रात 3 बजे फ्रूटी, केला और ओआरएस का घोल लिया.... लग सकता है इतना समय.... रोबोट वाली टीम कुछ देर में आएगी.... देखें लेटेस्ट फोटो और वीडियो....
CG- Mission Save Rahul LIVE: 41 घंटे से युद्धस्तर पर चल रहा ऑपरेशन.... रात भर जानकारी लेते रहे CM भूपेश.... राहुल ने रात 3 बजे फ्रूटी, केला और ओआरएस का घोल लिया.... लग सकता है इतना समय.... रोबोट वाली टीम कुछ देर में आएगी.... देखें लेटेस्ट फोटो और वीडियो....

Chhattisgarh Mission Save Rahul LIVE Operation since 41 hours Know updates view latest photos videos

Mission Save Rahul, Chhattisgarh Rescue of Boy Who Fell in Borewell, Live Update photo Video

रायपुर 12 जून 2022। जांजगीर-चाम्पा जिले के पिहरीद में बोरेवेल के लिए किए गए गड्ढे में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। युद्धस्तर पर जारी है रेस्क्यू कार्य। रेस्क्यू टीम पूरी रात काम पर लगी रही। बोरवेल तक सुरंग बनाने पोकलेन और ड्रिलिंग मशीन से रैम्प तैयार किया जा रहा है। राहुल ने रात 3 बजे  फ्रूटी, केला और ओआरएस का घोल लिया है। अभी जूस ले रहा है। गुजरात से रोबोटिक्स की टीम पहुंचने वाली है।(Chhattisgarh Mission Save Rahul LIVE Operation since 41 hours Know updates view latest photos videos)

देखे विडियो

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रात भर राहुल की रेस्क्यू की जानकारी लेते रहे हैं। एनडीआरएफ की टीम नीचे गढ्ढे में उतर कर सुरंग बनाने की तैयारी कर रही है। बच्चे पर कैमरे से नज़र रखी जा रही है। ड्रिल से अभी भी रास्ता तैयार किया जा रहा है।

स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा राहुल के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। कैमरे में राहुल की हलचल बीच बीच में जारी है। रोबोट वाली टीम कुछ देर में आएगी। सुरंग के लिए पाइप को नीचे उतारने तैयारी की जा रही है।

 

(Chhattisgarh Mission Save Rahul LIVE Operation since 41 hours Know updates view latest photos videos)

 

लगभग 20 से 21 फिट की दूरी तक बोरवेल में फंसे बच्चे तक खुदाई की गई है।(गहराई के अतिरिक्त समानांतर)। कई अलग अलग मशीनों से चेक किया जा रहा है। उम्मीद है कि 3 से 4 घण्टे के भीतर रेस्क्यू सफल हो।

 

इसी के साथ ही एनडीआरएफ की टीम बोरवेल में मैनुअल क्रेन लगाकर भेजे गए हुक और रस्सी से भी राहुल को ऊपर लाने अपनी कोशिशें पिछले 41 घण्टे से जारी रखे हुई है। राहुल रस्सी को यदि पकड़ लेता है तो इसके सहारे भी वापस ऊपर लाने की कोशिश की जाएगी।

Chhattisgarh Mission Save Rahul LIVE, Operation going on war footing since 41 hours, Know updates view latest photos and videos