CG भावुक पल : नम आंखों से दी गई शहीद को विदाई…भावुक हुए लोग,पूरे सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार...देखे वीडियो..

The villagers bid farewell to martyred soldier Ram Korram of Dhamtari district with tearful eyes.

CG भावुक पल : नम आंखों से दी गई शहीद को विदाई…भावुक हुए लोग,पूरे सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार...देखे वीडियो..
CG भावुक पल : नम आंखों से दी गई शहीद को विदाई…भावुक हुए लोग,पूरे सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार...देखे वीडियो..

छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के बरबांधा ग्राम में उस वक्त मातम छा गए जब पता लगा की उनके गांव के सेवक राम कोर्राम जवान की मृत्यु हो गई ... दरअसल सेवक राम कोर्राम बीते 26 साल से बीएसएफ में काम किया है साथ ही बरबांधा ग्राम के पहले जवान भी सेवक राम को बताया गया...

 

 

जिनका ड्यूटी फिलहाल राजस्थान में लगा हुआ था इस बीच मंगल वार को दिल्ली बाला जी अस्पताल में अंतिम सांस लिया बताया जा रहा है की शहिद सेवक राम कोर्राम को ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे जिन्हे इलाज के लिए दिल्ली बालाजी हॉस्पिटल लाया गया जहा उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई... सहिद जवान अपने एक बच्चे और पत्नी से अलविदा ले लिया,परिवार के लोगो का रो रोकर भूरा हाल हो गया है...

 ग्राम में शहिद सेवक राम कोर्राम के पार्थिव शरीर जैसा पहुंचा लोगो का हुजूम लग गए ... अंतिम संस्कार में ग्राम के सभी लोग सहित प्रशासन अमला और क्षेत्र के विधायक मौजूद रहे ...लोगो ने बताया की सेवक राम की मृत्यु सैनिक और परिवार के लिए बड़ी छती है क्योंकि गांव का सबसे पहला सैनिक सेवक राम ही थे उनसे ही ग्राम के अन्य सैनिक आगे आगे बड़ा है वही क्षेत्र के विधायक भी शहिद जवान के दर्शन के लिए गए वही विधायक ने सेवक राम की मृत्यु आपूर्णा छती मानी है ... बहरहाल सैनिक के पार्थिव सरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है गांव के ही शमशान घाट पर सेवक राम सैनिक को अंतिम विदाई दिया गया...