CG - पेट्रोल पंप से लाखों रुपये की लूट का पर्दाफाश : मैनेजर ही निकला लूट का मास्टरमाइंड, ऐसे उगला राज, साथियों के साथ मिलकर ऐसे रची थी साजिश.....
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला में पेट्रोल पंप मैनेजर से हुए 14 लाख रूपये की लूट का मामला पुलिस ने चौबीस घंटे में ही सुलझा लिया है। पुलिस ने इस लूट की प्लानिंग करने वाले मास्टरमाइंड सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।




राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला में पेट्रोल पंप मैनेजर से हुए 14 लाख रूपये की लूट का मामला पुलिस ने चौबीस घंटे में ही सुलझा लिया है। पुलिस ने इस लूट की प्लानिंग करने वाले मास्टरमाइंड सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि इस पूरी वारदात का मास्टर माइंड कोई और नही बल्कि पेट्रोल पंप का मैनेजर ही था, जिसने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एक कसाई और कार के मालिक की मदद ली थी।
लूट की घटना को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड पेट्रोल पम्प का मैनेजर ही है। इस घटना का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि कि प्रार्थी राजाराम ने बोरतालाब थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि पेट्रोल पम्प की ब्रिक्री की रकम 14 लाख 1 हजार रु को जमा कराने अपने मोटर सायकल से स्टेट बैक राजनांदगांव की ओर निकला था, इसी दौरान झंडातालाब के पास सूनसान रास्ते मे कार मे बैठकर आए अज्ञात आरोपियो ने चाकू दिखाकर रकम लूट लिया था, रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सी सी टीवी कैमरा खंगाला और प्रार्थी को लगी चोट की बारिकी से जांच की गई और शक के आधार पर पेट्रोल पम्प मैनेजर राजाराम को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। कडी पूछताछ मे आरोपी राजाराम ने लूट की घटना को अपने दो दोस्तो के साथ मिल कर अंजाम देना कबूल किया है,पुलिस ने इनके पास से 13 लाख 40 हजार नगद घटना मे प्रयुक्त स्वीप्ट कार और चाकू सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है और अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय मे प्रस्तुत किया है।