CG में BJP नेता का अपहरण : बंदूक टिका कर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष का किया अपहरण, की इतने रुपयों की मांग ....
राजधानी रायपुर में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीष साहू के अपहरण की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. आरोप है कि बदमाशों ने बंदूक की नोक पर किडनैपिंग की. उसे एक फार्म हाउस में ले गए और जमकर पिटाई की.




रायपुर। राजधानी रायपुर में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीष साहू के अपहरण की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. आरोप है कि बदमाशों ने बंदूक की नोक पर किडनैपिंग की. उसे एक फार्म हाउस में ले गए और जमकर पिटाई की. बंदूक के पिछले हिस्से से भी मारा. शिकायत के बाद पुलिस ने अपहरण और मारपीट करने वाले बदमाश हर्षवर्धन को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाने क्षेत्र का है। पुलिस तक पहुंचते ही थाने में हाईप्रोफाइल ड्रामा हुआ. मामले का आरोपी हर्षवर्धन शहर की सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा का बेटा है. इससे पहले भी वह आपराधिक मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. टिकरापारा पुलिस के मुताबिक 12 जुलाई की रात बदमाशों ने मनीष साहू को कार में बैठाकर अपहरण कर लिया था. 13 जुलाई की सुबह 7 बजे तक उसे बंधक बनाए रखा. सुबह जान बचाने के लिए मनीष ने हर्षवर्धन से कहा कि चलो पचपेड़ी नाका चलते हैं, पैसे वहीं दे दूंगा.
हर्षवर्धन ने मनीष को अपनी कार में बैठाया और पचपेड़ी नाका से भांठागांव तक तीन बार घुमाया. पचपेड़ी नाका ओवरब्रिज के नीचे मौका देखकर मनीष ने कार का गेट खोलकर छलांग लगा दी. बाद में शिकायत मिलने पर हर्षवर्धन को पकड़ लिया गया है. मनीष ने बताया कि उस पर बंदूक से भी पीछे से वार किया गया. सुबह छह बजे तक उसे अगवा कर रखा गया. बार-बार उसे पीटते रहे और पांच लाख रुपये की मांग करते रहे. आरोपी हर्षवर्धन और मनीष के बीच पुरानी जान-पहचान थी, मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 13 जुलाई की दोपहर 12:30 बजे हर्षवर्धन ने उसे चाय पीने के बहाने बुलाया, फिर घटना को अंजाम दिया.
जेल में हुई दोस्ती
भाजपा नेता मनीष ने बताया, राजनीतिक विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ दिन जेल में था, यहीं उसे हर्षवर्धन मिला था। यहीं जान पहचान की वजह से वो कभी कभी हर्षवर्धन से मिला करता था। मनीष ने कहा कि मुझे किडनैप करके इनका प्लान रुपए उगाही करने का था , मेरी जान को खतरा था।