CG पटवारी-RI ट्रांसफर BIG NEWS: बड़े पैमाने पर पटवारियों का हुआ तबादला...राजस्व निरीक्षकों और लिपिकों के भी तबादले...जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी...पढ़िए जंबो ट्रांसफर सूची...
Chhattisgarh Patwari-RI Transfer : Transfer of Patwaris took place on a large scale…Transfers of Revenue Inspectors and Clerks also कलेक्टर प्रभात मलिक ने प्रशासनिक कसावट लाने के लिए एक ही जगह पर लंबे समय से जमे कर्मचारियों के स्थानातंरण (Transfer of employees) को लेकर तबादले का लिस्ट जारी किया है




Chhattisgarh Patwari-RI Transfer : Transfer of Patwaris took place on a large scale…
नया भारत डेस्क गरियाबंध : कलेक्टर प्रभात मलिक ने प्रशासनिक कसावट लाने के लिए एक ही जगह पर लंबे समय से जमे कर्मचारियों के स्थानातंरण (Transfer of employees) को लेकर तबादले का लिस्ट जारी किया है . जिले के 11 पटवारियों और 2 आरआई(RI) का तबादला (Transfer of patwaris) किया. तबादले के बाद उन्हें तत्काल नवीन पदस्थापना पर पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए है....
राजस्व विभाग के 6 लिपिकों का स्थानांतरण किया है। कलेक्टर द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश अनुसार सहायक ग्रेड-02 राजेश श्रीवास्तव का कार्यालय तहसील राजिम से कार्यालय तहसील छुरा, सहायक ग्रेड-02 भीखम राम साहू का कार्यालय तहसील छुरा से कार्यालय तहसील राजिम, सहायक ग्रेड-03 श्रीमती विनीता मेश्राम का कार्यालय तहसील राजिम अंतर्गत कार्यालय उपतहसील फिंगेश्वर से कार्यालय तहसील छुरा, श्रीमती हेमलता मानिकपुरी सहायक ग्रेड-03 का कार्यालय तहसील छुरा से कार्यालय तहसील राजिम, श्री गुलशन साहू सहायक ग्रेड-03 कार्यालय कलेक्टर गरियाबंद से कार्यालय उप तहसील फिंगेश्वर तथा सुश्री रीना सिदार सहायक ग्रेड-03 का कार्यालय तहसील राजिम से कार्यालय कलेक्टर गरियाबंद स्थानांतरित किया गया है। स्थानांतरित कर्मचारियों को 15 दिवस के भीतर नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने कहा गया है।