CG छात्रा ने की आत्महत्या : 12 वीं की छात्रा का घर के पंखे से लटका मिला शव, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम....परिवार में पसरा मातम....
जिले से बड़ी खबर सामने आई है। CBSE 12वीं बोर्ड में सप्लीमेंट्री आने से उदास एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि निर्मल स्कूल की एक छात्रा ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में सिर्फ तीन अंक कम आने पर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।




जगदलपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। CBSE 12वीं बोर्ड में सप्लीमेंट्री आने से उदास एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि निर्मल स्कूल की एक छात्रा ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में सिर्फ तीन अंक कम आने पर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के इस आत्मघाती कदम से परिवार के लोग सदमे में आ गए। वहीं घटना की जानकारी लगते ही बोधघाट पुलिस भी मौके पर आ पहुंची। छात्रा के शव को पीएम के लिए ले जाया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रा का नाम हर्षिता सोनी है। वह CBSE कोर्स में 12वीं कॉमर्स सब्जेक्ट की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि, हर्षिता की सहेलियां अच्छे अंकों से पास हो गई थीं। हर्षिता सप्लीमेंट्री आने से काफी उदास हो गई थी। रिजल्ट देखने के कुछ देर बाद उसने घर के अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया। उसी कमरे में अपनी चुनर का फंदा बनाया और पंखे से लटक गई। काफी देर तक उसके कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजनों ने किसी तरह से कमरे का दरवाजा खोला और फंदे से इसे नीचे उतारा। तुरंत हर्षिता को हास्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हर्षिता को मृत घोषित कर दिया।