CG सरकारी नौकरी बिग ब्रेकिंग : वन सेवा भर्ती , अभ्यार्थियों के लिए आवेदन का एक और सुनहरा मौका…. छत्तीसगढ़ लोक सेवा ने वन सेवा संयुक्त परीक्षा की तिथि की जारी....जाने रिक्तियां, भर्ती प्रक्रिया और आवेदन की अंतिम तिथि…..ऐसे करें अप्लाई........




रायपुर 5 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 20 सितंबर 2020 को आयोजित होने वाली वन सेवा (फॉरेस्ट सर्विस) परीक्षा अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई थी। इस संबंध में आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एक संक्षिप्त अधिसूचना जारी की गई थी। अधिसूचना के अनुसार, विभागीय भर्ती नियम 2015 की अनुसूची- तीन के कॉलम 5 में विहित शैक्षणिक अर्हता में संशोधन की कार्यवाही किए जाने के कारण परीक्षा को स्थगित किया गया था। उम्मीदवार, आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अधिसूचना देख सकते हैं।
वैसे उम्मीदवार, जिन्होंने सीजीपीएससी वन सेवा परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया था। वे परीक्षा से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट, psc.cg.gov.in पर नजर बनाए रखें। बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर 16 जून 2020 को फॉरेस्ट रेंजर और सहायक वन संरक्षक की 178 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2020 थी। परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर, 2020 होने वाला था। आयोग द्वारा नए अभ्यार्थी को आवेदन करने का मौका दिया गया है ,अब नए अभ्यार्थी अपना आवेदन 11 अक्टूबर 2021 से 30 अक्टूबर 2021 तक जमा कर सकते है।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। सीजीपीएससी वन सेवा (संयुक्त) लिखित परीक्षा 2020, ऑफलाइन मोड में लिया जाएगा। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में अर्हता प्राप्त करेंगे, उन्हें साक्षात्कार राउंड के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार 75 अंकों का होगा। अंतिम चयन लिखित और साक्षात्कार दौर में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि चयनित उम्मीदवार 3 साल के प्रशिक्षण से गुजरेंगे।
परीक्षा पैटर्न
लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर 1 में सामान्य अध्ययन, भाषा (हिंदी, अंग्रेजी और छत्तीसगढ़ी), मानसिक क्षमता, विश्लेषणात्मक और तार्किक क्षमता से 300 अंकों के 150 प्रश्न शामिल होंगे। वहीं, पेपर 2 में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण अध्ययन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें भी 150 प्रश्नों के लिए 300 अंक निर्धारित होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे और 30 मिनट की होगी।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें...