मस्तूरी मुख्यालय स्थित केवट समाज भवन के सामने बोर खनन का कार्य हुआ संपन्न लम्बे समय से यहाँ पानी की हो रही थी समस्या पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी मुख्यालय स्थित केवट समाज भवन के सामने जनपद उपाध्यक्ष फण्ड से प्रदत बोर खनन का कार्य आज संपन्न कराया गया जहां केवट समाज के अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी मौजूद रहे इस मौके पर केवट समाज के सभी जनप्रतिनिधियों ने जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया है मालूम हो कि मस्तूरी मुख्यालय में स्थित केवट समाज भवन में केवट समाज का जितना भी सामाजिक कार्यक्रम होता है वह सब यही से संचालित होता है और लंबे समय से यहां पानी की समस्या महसूस हो रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए केवट समाज के सभी जनप्रतिनिधियों ने जनपद उपाध्यक्ष से मिलकर वहां एक नल लगवाने का निवेदन किया था जनपद उपाध्यक्ष ने पानी की समस्या को समझा और तत्परता दिखाते हुए अपने फंड से बोर खनन उपलब्ध करवाई आपको यह भी बताते चलें कि मस्तूरी मुख्यालय में केवट समाज का एकमात्र भवन जो बाजार चौक में स्थित है जहाँ से केवट समाज की सामाजिक गतिविधिया संचालित होती है | केवट समाज के सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद पंचायत मस्तूरी उपाध्यक्ष ने नारियल तोड़कर बोर खनन का शुभारंभ किया इस अवसर पर धन्नू केवट समाज अध्यक्ष मनीराम केवट सरपंच कोनी राकेश केवट गंगा राम केवट व केवट समाज के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे मालूम हो कि भवन के आसपास लंबे समय से नल की जरूरत महसूस हो रही थी जो अब जा कर पूरा हुआ है