RAIPUR NEWS : जेसीआई रायपुर नोबल द्वारा "शक्तिवाहिनी का किया आयोजन, 500 महिलाओ ने टू व्हीलर में निकाली रैली

RAIPUR NEWS

RAIPUR NEWS : जेसीआई रायपुर नोबल द्वारा
RAIPUR NEWS : जेसीआई रायपुर नोबल द्वारा "शक्तिवाहिनी का किया आयोजन, 500 महिलाओ ने टू व्हीलर में निकाली रैली

जेसीआई रायपुर नोबल द्वारा महिला दिवस के अवसर पर महिला विंग, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ नेताजी सुभाष स्टेडियम से महिलाओं की टू व्हीलर रैली "शक्तिवाहिनी - ड्राइव विथ हेलमेट” का आयोजन किया गया है |

इस दौरान सड़क पर टू व्हीलर चलते समय हेलमेट का प्रयोग करने को प्रमोट करने के लिए "सेल्फी विथ हेलमेट " प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रतिभागी हेलमेट के साथ सेल्फी लेके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया साथ की सभी को टू व्हीलर ड्राइव करते समय हेलमेट का प्रयोग करने का संदेश दिया।