Assembly Elections : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में इस वक्त निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक चल रही




रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में इस वक्त निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक चल रही
है। जिसमें शामिल होने प्रदेश के सभी 33 जिलों के कलेक्टर और एसपी राजधानी पहुंचे (Assembly Elections) हैं। दो दिनों तक लगातार ये बैठक चलने वाली है जिसमें चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी आज और कल दो दिनों तक बैठकें लेंगे। जिसमें डीईसी हिरदेश कुमार,अजय भादू, आरके गुप्ता, एमके साहू, एनएन बुटोलिया शामिल (Assembly Elections) हैं।
छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। अक्टूबर या नवंबर महीने में चुनाव का ऐलान किया जा सकता है। लिहाजा आयोग चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को समाप्त होना (Assembly Elections) है। जबकि छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश और राजस्थान में क्रमश: में ६ जनवरी 2024 और 14 जनवरी 2024 तक, दक्षिण राज्य तेलंगाना में 16 जनवरी 2024 तक और वहीं उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम में 17 दिसंबर 2023 तक नई सरकार का गठन होने की तिथि है।